Prabhat Times
जालंधर। (Two people died Jalandhar) जालंधर में देर शाम बड़ा हादसा हुआ है। जालंधर के पुडा कांपलैक्स के निकट स्थित निर्माणाधीन बिल्डिंग में करंट लगने से दो प्रवासी युवकों की मृत्यु हो गई है। जबकि एक मज़दूर बाल बाल बच गया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक देर शाम पुडा कांपलैक्स के निकट स्थित निर्माणाधीन बिल्डिंग में लैंटर डालने का काम चल रहा था। अचानक जैनरेट की तार लोहे की सीढ़ी से टकरा जाने से वहां काम कर रहे दो प्रवासी श्रमिकों की करंट लगने से मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही थाना नई बारादरी की पुलिस टीम तथा पी.एस.पी.सी.एल. के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
पुलिस जांच में मृतकों की पहचान कन्हैया लाल (32) तथा मनसा राम 50) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक दोनो यू.पी. के रहने वाले हैं। पिछले दिनो से दोनो यहां पर काम कर रहे थे। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि दोनो की मौत करंट लगने से हुई है। लेकिन ये बड़ी लापरवाही किस स्तर पर हुई, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन बिल्डिंग में लैंटर डालने का काम चल रहा था।
बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर बिजली की तारों से लैंटर डालने के लिए प्रयोग की जा रही लोहें की तारें टकराने से ये बड़ा हादसा हुआ। जिन दो मजदूरों की मौत हुई, वह इस कंस्ट्रक्शन साइट पर पहले दिन ही काम करने के लिए आए थे। शुरुआती जांच में पता चला है कि जेनरेटर से निकलने वाली बिजली की तार लोहे की सीढ़ी से टकरा गई, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। घटना का पता चलते ही बिजली अफसर मौके पर पहुंचे और तुरंत सप्लाई बंद की।
ऐसे हुआ हादसा
करंट से बाल-बाल बचे कानपुर के मुन्नू ने बताया कि वह ऊपर काम कर रहे थे। जब शाम को तीनों नीचे उतर रहे थे तो अचानक सीढ़ी पर करंट आ गया। वह करंट से दूर जा गिरा जबकि बाकी दोनों मजदूर सीढ़ी से ही चिपक गए, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे पावरकॉम के अफसरों ने बताया कि मजदूरों को जिस सीढ़ी पर चढ़ाकर काम लिया जा रहा था, वह लोहे की थी और उसे जेनरेटर के बगल में ही रखा गया था। सीढ़ी के नीचे अचानक जेनरेटर की तार आ गई और वह तार वहां से छिल गई। जिसके बाद करंट सीढ़ी में आ गया और 2 मजदूरों को लग गई।
ठेकेदार मौके से खिसका, तलाश जारी
जांच अधिकारी का कहना है कि बिल्डिंग मालिक और ठेकेदार से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। यह भी पता चला है कि यहां काम करवाने वाला ठेकेदार हादसे के पता चलने के बाद मौके पर रहने के बजाय वहां से खिसक गया। दोनो के आने पर ही पता चलेगा कि ये लोग कब से यहां पर काम कर रहे थे। थाना प्रभारी का कहना है कि मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। एक मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने दोनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें
- बड़ी खबर! इस राज्य में दीवाली पर पटाखे बैन
- बड़ी खबर! Swiggy, Zomato से खाना मंगाने वालों को लगेगा झटका!
- Highway पर कार-बस में भीषण टक्कर, जिंदा जलकर 5 लोगों की मौत
- बड़ी खबर! Gurdas Maan को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत
- कोरोना संक्रमण पर फिर सख्त हुई सरकार, इस राज्य के 8 बड़े शहरों में Night Curfew का ऐलान
- जालंधर में 3 दिन से लापता युवक का Murder, पुलिस गिरफ्त में सगे भाई
- भयंकर अग्निकांड! एक ही परिवार के तीन बच्चों सहित चार लोग जिंदा जले
- जालंधर के इस ज्यूलर की आंखो के सामने गहने ले उड़ा नौसरबाज
- किसान आंदोलन पर कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा बयान
- दुःखद! कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री का निधन
- पंजाब में शिअद को झटका, इस बड़े नेता ने छोड़ी पार्टी
- जालंधर के BJP लीगल सैल का प्रधान अमृतसर में गिरफ्तार, ये है मामला