Prabhat Times
जालंधर। (Dharampal Bakshi Death Jalandhar) फेसबुक पर लाईव होकर जहरीली वस्तु निगलने वाले धर्मपाल बख्शी की सुबह अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है। धर्मपाल बख्शी की मृत्यु के बाद परिवार में एक और जहां दुःख की लहर है वहीं राजनीति में हलचल मच गई है। पुलिस इस मामले में पशोपेश में फंसी हुई है।
बता दें कि बीते दिन लांबड़ा एरिया के धर्मपाल बख्शी ने फेसबुक पर लाईव होकर जहरीली वस्तु निगल ली। उसने अपनी मौत के लिए करतारपुर हल्का से विधायक सुरिन्द्र चौधरी समेत पांच लोगों को जिम्मेदार बताया था। आज सुबह धर्मपाल की अस्पताल में मौत हो गई। जानकारी मिली है कि धर्मपाल बख्शी की मौत से परिवार में मातम छा गया है। उधर, धर्मपाल द्वारा मौत के लिए विधायक सुरिन्द्र चौधरी समेत कई लोगो को जिम्मेदार बताने के कारण राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। विरोधी पक्ष द्वारा पीड़ित परिवार के पक्ष मे आया दिख रहा है। बताया जा रहा है कि विरोधी पक्ष द्वारा कोशिश की जा रही है कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाए। उधर, इस मामले में डी.एस.पी. करतारपुर सुखपाल सिंह व अन्य अधिकारी पीड़ित परिवार के घर हैं। पुलिस केस दर्ज करने को लेकर पीड़ित परिवार के ब्यान और लीगल लाय को लेकर पशोपेश में फंसी हुी है।
ये भी पढ़ें
- 1 सितंबर से बदल जाएगा ये सब, पढ़ें क्या होगा असर
- जालंधर में व्यक्ति ने FB पर लाइव होकर निगला जहर!, कांग्रेसी MLA का नाम लेकर बताई वजह
- जालंधर में महिला पर Acid Attack, सामने आई ये वजह
- टेक्सपेयर्स को बड़ी राहत, वित्त मंत्रालय ने किया ये ऐलान
- कुदरत का कहर! इस राज्य में बादल फटने से भारी तबाही, कई लोग लापता
- Maruti Suzuki की सबसे ज्यादा बिकने वाली ये कार Safety Test में फेल