Prabhat Times
नई दिल्ली। (Govt Issues New Travel Advisory) केंद्र सरकार ने एक बार फिर देश के अंदर ट्रैवल करने वाले लोगों के लिए कोविड प्रोटोकॉल को लेकर सफाई दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक केंद्र ने इंटर स्टेट ट्रैवल (Travel) के लिए कोविड टेस्ट की बाध्यता हटा रखी है. लेकिन अगर किसी राज्य ने ऐसा नियम अपने स्तर पर बनाया है तो उसके बारे में सूचना का प्रसार करते रहें.
RTPCR टेस्ट की बाध्यता न रखें
एडवाइजरी में कहा गया है कि हवाई, सड़क और रेल परिवहन के माध्यमों से बगैर किसी दिक्कत के यात्रा (Travel) कर सकते हैं. राज्यों से अपील की गई है कि जिन लोगों के पास वैक्सीन लगवाने के सर्टिफिकेट हैं उनसे आरटीपीसीआर टेस्ट ना मांगा जाए. साथ ही जो लोग 14 दिन पहले तक कोविड पॉजिटिव थे उन्हें भी छूट दी जानी चाहिए. स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से अपील की है कि ट्रैवल (Travel) के लिए नेगेटिव कोरोना टेस्ट की बाध्यता ना रखी जाए.
केंद्र ने राज्यों को निर्देश दिए हैं कि जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है, उनके पास सर्टिफिकेट भी है और दूसरी डोज को 15 दिन का वक्त बीत चुका है, उन लोगों से ट्रैवल (Travel) के दौरान RTPCR टेस्ट या रैपिड टेस्ट ना मांगा जाए. हालांकि राज्य में एंट्री पर अगर किसी व्यक्ति में बुखार के लक्षण दिखते हैं तो उसका रैपिड टेस्ट करवाया जा सकता है.
फिर डराने लगा कोरोना, एक दिन मे आए इतने केस
देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona In India) के मामलों में एक बार फिर तेजी दर्ज की गई है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार गुरुवार को बीते 24 घंटे में 46,164 नए मामले पाए गए और 607 लोगों की मौत हो गई. बताया गया कि इस समयावधि में 34,159 लोग ठीक भी हुए. नए आंकड़ों के बाद देश में कोरोना के कुल पुष्ट मामले 3,25,58,530 हो गए है.
नए आंकड़ों के बाद देश में कोरोना के कुल पुष्ट मामले 3,25,58,530 हो गए है. इसमें से कुल ठीक हो चुके लोगों की संख्या- 3,17,88,440, एक्टिव मामलों की संख्या- 3,33,725 और मृतकों की संख्या 4,36,365 हो चुकी है. गौरतलब है कि लगातार दूसरे दिन कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 600 से ऊपर गई है. वहीं बीते 55 दिन में सबसे ज्यादा नए मामले पहली बार आए हैं. और 13 दिनों में पहली बार नए मामलों की संख्या 40 हजार के पार चली गई है. इसके साथ ही बीते 24 घंटे में एक्टिव मामलों में 11,398 केस की वृद्धि हुई है. ICMR ने जानकारी दी अब तक 51,31,29, 378 सैंपल्स की टेस्टिंग हो चुकी है, इसमें 17,87,283 सैंपल्स की टेस्टिंग 25 अगस्त को हुई.
ये भी पढ़ें
- जालंधर देहात पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी-3 दिन में सुलझाई ये बड़ी वारदात
- पंजाब कांग्रेस में मचे घमासान पर हरीश रावत का बड़ा ब्यान
- पंजाब में कैप्टन सरकार और किसानों में बनी सहमती, हाईवे से धरना हटाने का ऐलान
- पंजाब में Captain Amrinder के खिलाफ खुली बगावत, खासमखास रहे मंत्रियों ने उठाई ये मांग
- पंजाब में मंगलवार को चक्का जाम को लेकर किसानों ने किया ये ऐलान
- किसानों के धरनों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, सरकार के दिए ये निर्देश
- कोरोना की Third Wave को लेकर गृह मंत्रालय ने दी ये चेतावनी
- कैप्टन अमरिंदर ने नवजोत सिद्धू के एडवाईज़रों की लगाई क्लास
- जालंधर में कपूरथला पुलिस-NIA की रेड, पूर्व जत्थेदार के घर से मिला RDX
- किसानों पर भड़के कांग्रेसी MLA, FB पर लाइव होकर दी ये चेतावनी