Prabhat Times
जालंधर। (Atulya Program Jalandhar) हमारे स्वतंत्रता सैनानी और शहीद हमारा बहुमूल्य धन हैं, जिनकी कुर्बानियों की बदौलत हमें स्वतंत्रता मिली और हम आजाद फिज़ा में सांसें ले पा रहे हैं। इसलिए ये हम सबका दायित्व बनता है कि हम अपने बच्चों को अपने शहीदों व स्वतंत्रता सैनानियों के बारे में बताएं ताकि आने वाले पीढ़ी अपने इतिहास पर हमेशा गर्व करे और इन महान यौद्धाओं से प्रेरणा ले सके। ये विचार आईएएस विशेष सारंगल, एडीसी होशियारपुर ने शुक्रवार को लॉ ब्लॉसमस् स्कूल और लिटल ब्लॉसमस् स्कूल में मनाए गए अतुल्य भारत कार्यक्रम के दौरान कहे। उन्होंने अपनी पत्नी प्रीत कंवल और बेटी अनायशा सारंगल के साथ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। चेयरमैन संजीव मुरीया, डायरेक्टर वंदना मुरीया, रूहानी कोहली और प्रिंसिपल निधि चोपड़ा ने मुख्य अतिथि का फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रवेश द्वार, कैंपस और क्लास को तिरंगे झंडे और झांकियों से सजाया गया। स्कूल में पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण भारत में देश की संस्कृति और पहरावे को दर्शाया गया। दिशाओ से संबंधित बच्चों के लिए खेलों का आयोजन भी किया गया, जिनका बच्चों ने खूब लुत्फ उठाया। बच्चों की टैलेंट हंट फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता भी करवाई गई। खास बात यह है कि इसमें एडीसी विशेष सारंगल की बेटी अनायशा सारंगल ने भी स्वतंत्रता दिवस उत्सव श्रेणी के तहत टैलेंट हंट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। उन्हें उनकी प्रस्तुति के लिए स्कूल मैनेजमेंट की तरफ से पुरस्कृत भी किया गया। जज की भूमिका विवेक अग्रवाल ने निभाई। सभी बच्चे क्रांतिकारियों की वेशभूषा में आए थे । बच्चों ने सैनिकों की झांकी को प्रतिकात्मक रूप में रखी बांधी। कोविड-19 सुरक्षा सावधानियों के चलते बच्चों और अभिभावकों को टाइम स्लॉट दिए गए थे जिसके मुताबिक एक समय पर कैंपस में 10 से 15 लोग ही उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें
- जालंधर में कपूरथला पुलिस-NIA की रेड, पूर्व जत्थेदार के घर से मिला RDX
- जालंधर में बड़ा हादसा! हाईवे पर तेज रफ्तार स्कारपिओ पलटी, 3 की मौत
- किसानों पर भड़के कांग्रेसी MLA, FB पर लाइव होकर दी ये चेतावनी
- घर से निकलने से पहले जान लें जरूरी खबर, जाम रहेगा जालंधर में Highway
- पंजाब में BJP को बड़ा झटका! इस पूर्व MLA ने छोड़ी पार्टी, बताई ये वजह
- DC जालंधर के बड़ा आदेश, सिर्फ इन लोगों को मिलेगी जालंधर में Entry
- MLA परगट सिंह को सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस में दी ये बड़ी जिम्मेदारी
- लालकिले से PM नरेंद्र मोदी ने किए ये बड़े ऐलान
- स्मार्टफोन या गाड़ी चोरी हुई तो No Tension, ऐसे ढूंढ सकेंगे