Prabhat Times
जालंधर। (Jalandhar Highway Jammed Farmer) कृषि बिलों को लेकर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। किसान दिल्ली बार्डर पर डटे हुए हैं, उधर, आज दूसरी तरफ 32 किसान जत्थेबंदियों द्वारा गन्ने के मूल्य बढ़ाने की मांग को लेकर जालंधर में नैशनल हाईवे (National Highway) कर दिया गया है। 20 अगस्त शुक्रवार को सुबह से हाईवे (National Highway) पर धन्नोवाली फाटक के निकट अनिश्चितकाल के लिए धरना दिया जा रहा है। सैंकड़ो किसान अपनी मांगो को लेकर हाईवे पर पहुंच चुके हैं। ये धरना संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली की संयुक्त क़ॉल पर दिया जा रहा है। पुलिस द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हाईवे का ट्रैफिक डाइवर्ट कर दिया गया है।
किसान जत्थेबंदियों का कहना है कि पंजाब में गन्ने का मूल्य कम मिल रहा है, जबकि दूसरे राज्यों में गन्ने पर ज्यादा मुनाफा मिल रहा है। इस कारण जालंधर के नज़दीक नैशनल हाईवे-1 (National Highway) जाम किया है। किसान जत्थेबंदियों का कहना है कि प्राईवेट और सरकारी चीनी मिलों में पिछले सीज़न का 200 करोड़ रूपए अभी भी बकाया है। प्राईवेट मिलों में 155 करोड़ रूपए तथा सरकारी मिलों में गन्ना किसानों का 45 करोड़ रूपए बकाया है। किसानों ने बताया कि हरियाणा में गन्ना उत्पाधकों को पंजाब में उनसे ज्यादा 48 रूपए मिल रहे हैं। किसानों ने सरकार को उनका लगभग 200 करोड़रूपए बकाया राशि रिलीज़ करवाने के लिए कहा है। किसान नेताओँ ने कहा कि गन्ने की प्रति क्विंटल कीमत पिछले साल 350 रूपए सी जबकि इसे बढ़ा कर 358 रूपए किया गया है, लेकिन पंजाब में गन्ना उत्पादकों को अभी भी पिछले 5 सालों से 310 रूपए प्रति क्विंटल की कीमत मिल रही है।
कमिश्नरेट पुलिस ने किया ट्रैफिक डाइवर्ट रूट प्लान
गन्ना संघर्ष कमेटी द्वारा जालंधर हाईवे (Highway) जाम किया जा रहा है। जालंधर हाईवे (Highway) पर धन्नोवाली फाटक के निकट किसान संगठनों द्वारा हाईवे (Highway) पर धरना दिया जा रहा है। इसे देखते हुए कमिश्नरेट जालंधर पुलिस द्वारा ट्रैफिक डाइवर्ट रूट प्लान जारी किया गया है।
ये है ट्रैफिक रूट प्लान
पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक डाइवर्ट रूट प्लान के मुताबिक पठानकोट से अमृतसर का ट्रैफिक पठानकोट चौक, लम्मा पिंड चौक तथा चोगिट्टी चौक, होशियारपुर के लिए ढिल्लवां चौक, नज़दीक कृष्णा फैक्टरी लाडोवाली चौक, पी.ए.पी. चौक, रामा मंडी चौक, फगवाड़ा-जंडियाला ट्रैफिक के लिए टी प्वाईंट मैकडॉनल्ड (जी.टी. रोड़), फगवाड़ा चौक कैंट, तथा मोगा शाहकोट नकोदर के लिए टी प्वाईंट प्रतापपुरा मोड़, वडाला चौक, टी प्वाईंट नकोदर चौक की तरफ से ट्रैफिक डाइवर्ट किया गया है।
ये भी पढ़ें
- पंजाब में BJP को बड़ा झटका! इस पूर्व MLA ने छोड़ी पार्टी, बताई ये वजह
- खुशखबरी! माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए दुर्गा भवन का निर्माण कार्य शुरू, उत्तर भारत के प्रसिद्ध MRC ग्रुप को मिला कांट्रैक्ट
- DC जालंधर के बड़ा आदेश, सिर्फ इन लोगों को मिलेगी जालंधर में Entry
- जालंधर कैंट से शिअद उम्मीदवार को लेकर सुखबीर बादल का बड़ा ऐलान, सर्वजीत मक्कड़ को झटका
- सुखबीर बादल ने दिया कांग्रेस को बड़ा झटका, जालंधर में पूर्व MLA ने ज्वाईन की शिअद
- MLA परगट सिंह को सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस में दी ये बड़ी जिम्मेदारी
- पंजाब में स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों ने इस मंत्री से नहीं लिया सम्मान, कही ये बड़ी बात
- लालकिले से PM नरेंद्र मोदी ने किए ये बड़े ऐलान
- स्मार्टफोन या गाड़ी चोरी हुई तो No Tension, ऐसे ढूंढ सकेंगे