Prabhat Times
जालंधर। (Restrictions in Jalandhar Due to Corona) कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर पंजाब सरकार द्वारा जारी निर्देशों को सख्ती से लागू करने के लिए डी.सी. जालंधर द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। डी.सी. जालंधर घनश्याम थौरी द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक जिला जालंधर में अब वही लोग प्रवेश कर सकेंगे, जिन्होनें वैक्सीन दोनो डोज़ या कोरोना वायरस से उभर चुके हों या फिर आर.टी.पी.सी.आर. टैस्ट की 72 घण्टे पहली नेगेटिव रिपोर्ट हो। इन नियमों का पालन किए बिना जिला में एंटरी पर पाबंदी (Restrictions) पर पाबंदी रहेगी। इसके अतिरिक्त हवाई सफर करने वालों को फुल वैक्सीनेशन और 72 घण्टे पहली आर.टी.पी.सी.आर. रिपोर्ट जरूरी है। सोशल गैदरिंग को लेकर कहा गया है कि इनडोर मे 150 तथा आउटडोर में 300 लोगों के इकट्ठ की अनुमती है। हाल की 50 प्रतिशत कैप्सिटी के मुताबिक तथा आर्टिस्ट, म्यूज़िशन के लिए भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूरी है।
सभी बार, सिनेमा हाल, रेस्तरां, स्पा, स्वीमिंग पूल, कोचिंग सैंटर, स्पोर्टस कांपलैक्स जिम, माल, म्यूज़ियम, इत्यादि 50 प्रतिशत कैप्सिटी के साथ खुल सकेंगे। अनिवार्य है कि सभी स्टाफ सदस्यों को वैक्सीन की दोनो डोज़ लगी हों। इन जगहों पर जाने वाले 18 साल से ज्यादा के लोगों के लिए वैक्सीन की एक डोज़ लगी होनी चाहिए। डी.सी. ने कहा है कि इन जगहों पर कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन किया जाए। कालेज, कोचिंग सैंटर व अन्य इंस्टीच्यूशन में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को फुली वैक्सीनेशन होना जरूरी है। स्कूलो, कालेज में ऑनलाइन लर्निंग जारी रहेगी। स्कूलों में फुल वेक्सीनेशन वाले टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ आ सकते हैं और फिजिकली क्लास लगा सकते हैं। डी.सी. ने निर्देश दिए हैं कि वैक्सीन के लिए जागरूकता मुहिम चलाई जाएं।
पढ़ें डी.सी. के आदेश
ये भी पढ़ें
- पंजाब में स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों ने इस मंत्री से नहीं लिया सम्मान, कही ये बड़ी बात
- स्वतंत्रता दिवस पर जालंधर में तहसीलदार मनोहर लाल, कानूनगो नरेश कुमार, अश्वनी बाटा, शिशभ अरोड़ा सहित इन अधिकारियों को मिला प्रशंसा पत्र
- High Alert के बीच जालंधर में ASI के बेटे का कत्ल
- लालकिले से PM नरेंद्र मोदी ने किए ये बड़े ऐलान
- स्मार्टफोन या गाड़ी चोरी हुई तो No Tension, ऐसे ढूंढ सकेंगे
- कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कैप्टन सरकार लिए फिर बड़े फैसले
- स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति मैडल से नवाज़े जाएंगे SSP हरकमलप्रीत खख
- कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कैप्टन सरकार लिए फिर बड़े फैसले
- तालिबान की भारत को खुली चेतावनी, कही ये बड़ी बात
- कोरोना की चपेट में Student, पंजाब में इस स्कूल की छात्राएं Positive, स्कूल बंद
- अब हिमाचल के इस ईलाके में गिरा पहाड़, गांव छोड़ भागे लोग