Prabhat Times
जालंधर। (Qilla Mohalla Welfare Society) महानगर जालंधर में किला मोहल्ला वैलफेयर (Welfare) सोसाइटी द्वारा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। तिरंगा फहराने की रस्म जालंधर नार्थ के विधायक बावा हैनरी ने निभाई। तिरंगा फहराते ही सारा ईलाके भारत माता की जय, जय हिंद के नारों से गुंजायमान हो गया। सोसाइटी में मौजूद महिलाओं व बच्चों ने तिरंगे के रंगो के गुब्बारे हवा में छोड़ कर शांति और एकजुटता का संदेश दिया।
किला मोहल्ला वैलफेयर (Welfare) सोसाइटी के अध्यक्ष मोहन लाल कपूर की अध्यक्षता में किला मोहल्ला में आयोजित किए गए स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में विधायक बावा हैनरी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सलिल बाहरी विशेष तौर पर उपस्थित हुए। कार्यक्रम में बच्चों ने देश भक्ति से जुड़े रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। तिरंगा फहराने की रस्म विधायक बावा हैनरी ने निभाई। ईलाके के लोगों ने भारत माता की जय, जय हिंद के नारे लगाए। विधायक बावा हैनरी ने किला मोहल्ला वैलफेयर (Welfare) सोसाइटी तथा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पार्षद पति सलिल बाहरी द्वारा किए जा रहे विकास और समाज सेवी कार्यों की प्रशंसा की।
इस मौके पर किला मोहल्ला वैलफेयर (Welfare) सोसाइटी के पवन कपूर गोरा, मेशी वर्मा, वरिन्द्र सहगल, मुनीष सहगल, मोहित सहगल, टिंकू सेठ, काकू, खन्ना, मनु बाहरी, टिंकू सूरी, जतिन, पारस, अरूण शर्मा, मनु सूरी, शंटू, सोना यू.एस.ए., बावा खन्ना, प्रीति सहगल, रूपाली सेठ, काम्या खन्ना, पूजा खन्ना, वर्षा सेठ, अनू सेठ, प्रिया सेठ, डॉली मल्हौत्रा, सीमा करीर, ज्योति वर्मा, किरण वर्मा, सृष्टा वर्मा, अमित मित्तवा, आकाश अरोड़ा, आरती अरोड़ा, टीना सेठ, दीपिका सेठ, सिमरन शर्मा, बबीता वर्मा सहित ईलाके के लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें
- पंजाब में स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों ने इस मंत्री से नहीं लिया सम्मान, कही ये बड़ी बात
- स्वतंत्रता दिवस पर जालंधर में तहसीलदार मनोहर लाल, कानूनगो नरेश कुमार, अश्वनी बाटा, शिशभ अरोड़ा सहित इन अधिकारियों को मिला प्रशंसा पत्र
- High Alert के बीच जालंधर में ASI के बेटे का कत्ल
- लालकिले से PM नरेंद्र मोदी ने किए ये बड़े ऐलान
- स्मार्टफोन या गाड़ी चोरी हुई तो No Tension, ऐसे ढूंढ सकेंगे
- कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कैप्टन सरकार लिए फिर बड़े फैसले
- स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति मैडल से नवाज़े जाएंगे SSP हरकमलप्रीत खख
- कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कैप्टन सरकार लिए फिर बड़े फैसले
- तालिबान की भारत को खुली चेतावनी, कही ये बड़ी बात
- कोरोना की चपेट में Student, पंजाब में इस स्कूल की छात्राएं Positive, स्कूल बंद
- अब हिमाचल के इस ईलाके में गिरा पहाड़, गांव छोड़ भागे लोग