Prabhat Times
चंडीगढ़। (Education Minister, Punjab) कोविड -19 की महामारी से स्कूलों के विद्यार्थियों को बचाने के लिए पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने स्कूल मुखियों को सख़्त दिशा-निर्देश जारी किये हैं। सिंगला ने कहा कि 2 अगस्त से सरकारी, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त और ग़ैर सहायता प्राप्त स्कूल पूरी तरह खोल दिए गए हैं, इस कारण कोविड 19 की स्थिति से निपटने के लिये और इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए सिंगला ने नये सिरे से हिदायतें जारी की हैं।
सिंगला ने पाँचवी, आठवीं, दसवीं और बारहवीं की क्लासें रोज़ाना लगाने के लिए कहा है जिससे बोर्ड की इन क्लासों में पढ़ रहे विद्यार्थियों की पढ़ाई को उचित ढंग से यकीनी बनाया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों की अधिक संख्या और कमरों की कमी वाले स्कूलों के विद्यार्थियों को अलग-अलग तौर पर बुलाने के लिए स्कूल प्रबंधकों को छूट दी है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा है कि नॉन बोर्ड क्लासों के विद्यार्थियों की हाजिऱी के सम्बन्ध में कमरों की उपलब्धता के अनुसार स्कूल प्रमुख अपने हिसाब से फ़ैसला लेंगे। इस सम्बन्ध में विद्यार्थियों को अलग तौर पर भी बुलाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एक कमरे में 25 से 30 विद्यार्थियों को ही उचित दूरी पर बिठाया जाये और एक बैंच पर केवल एक विद्यार्थी ही बैठे। उन्होंने कोविड -19 की जारी हुई हिदायतों की पालना करने और विद्यार्थियों में आपसी दूरी बनाने को यकीनी बनाने के लिए सुबह की सभा से भी छूट देने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें
- भारत में इस कंपनी की Vaccine को भी मंजूरी, अब एक ही डोज़ काफी
- बड़ी वारदात! पंजाब के इस शहर में चली गोलियां, शिअद नेता की हत्या
- बड़ी वारदात! जालंधर में जिम मैनेजर से Gun Point पर लूट
- स्कूल में छात्रों की सेहत को लेकर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा आदेश
- त्यौहारी सीजन में कोरोना को लेकर केंद्र ने राज्यों को किया अलर्ट
- फिर दुविधा में कैप्टन अमरिंदर सिंह, अब इस ‘राज़दार’ ने छोड़ा साथ
- हॉकी टीम ने जीता ओलंपिक मेडल, पंजाब के खिलाड़ियों के लिए सरकार का बड़ा ऐलान
- बड़ी खबर! मुश्किल में फंसे Bollywood के ये मशहूर सिंगर
- सुखबीर बादल का बड़ा ऐलान, सरकार बनते ही इतने यूनिट बिजली मुफ्त
- हिमाचल प्रदेश में फिर Landslide, ये रास्ता हुआ बंद, देखें Video
- एक अगस्त से बदल जाएंगे बैंकों से जुड़े ये नियम