Prabhat Times
जालंधर। (No Fire near Nakodar Chowk Jal.) महानगर में दहशत का कारण बनी लूट व गोली चलने की घटना में खुलासा हुआ है कि स्नैचिंग तो हुई, लेकिन गोली नहीं चली। ये तथ्य पुलिस जांच में सामने आए हैं। पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास मुख्य मार्ग पर लगे सी.सी.टी.वी. फुटेज चैक करवाए गए हैं। संभावना है कि सी.सी.टी.वी. फुटेज के ज़रिए पुलिस के हाथ जल्द ही लुटेरों तक पहुंच जाएंगे। बता दें कि दोपहर बाद शहर में उस समय दहशत फैल गई जब दोपहिया वाहन सवार दंपत्ति ने पुलिस को सूचित किया कि लुटेरों ने उनकी आंखो में मिर्ची पाऊडर डाल कर लूट की और भागते समय उन पर फायर किया। शहर के बीचों बीच अति व्यस्त मार्ग पर लूट और फायर की घटना की शिकायत से कमिश्नरेट पुलिस में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर द्वारा मामले की जांच के लिए तुरंत पुलिस अधिकारियों की टीम मौके पर भेजी। पुलिस द्वारा जांच के दौरान विभिन्न ऐंगल पर जांच शुरू की गई। देर शाम थाना नम्बर 4 के एस.एच.ओ. राजेश कुमार ने बताया कि दोपहर बाद प्रताप बाग के निकट रहते अंजू कोहली अपने पति योगेश कोहली के साथ एक्टिवा पर माडल हाऊस जा रहे थे कि घई फर्नीचर के निकट बाईक सवार लुटेरों ने सोने की चेन स्नैच की। पीड़ित दंपत्ति ने पुलिस को बताया कि जब वे लुटेरों का पीछा कर रहे थे तो लुटेरों ने फायर किया। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि जांच में चेन स्नैच की घटना की पुष्टि तो हुई, लेकिन गोली चलने की पुष्टि नहीं हो पाई है। गोली चलने की घटना को पुलिस ने इंकार किया है। थाना प्रभारी का कहना है कि नकोदर चौक से गुरू नानक मिशन चौक की तरफ मार्ग बेहद व्यस्त है, अगर ऐसी कोई घटना होती तो कोई तथ्य जरूर सामने आते। पुलिस द्वारा घई फर्नीचर से लेकर गुरू नानक मिशन चौक की तरफ सी.सी.टी.वी. फुटेज कई चैक किए हैं, और किए भी जा रहे हैं। थाना प्रभारी ने स्पष्ट कहा कि चेन स्नैचिंग हुई है, लेकिन गोली नहीं चली। थाना प्रभारी ने कहा कि फुटेज में कुछ संदिग्ध लोग चैक किए जा रहे हैं। वारदात जल्द ही ट्रेस कर ली जाएगी।

ये भी पढ़ें