Prabhat Times
धर्मशाला। Dharmashala Cloud Burst: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा (Kangra) जिले में अब भारी बारिश के बाद असली तस्वीर सामने आने लगी है. अब पता चला है कि पंजाब (Punjab) के सूफी गायक मनमीत सिंह भी बादल फटने के बाद खड्ड में बह गए थे. उनका शव अब बरामद कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार, सूफी गायक मनमीत सिंह (Sain Brothers) की मौत हो गई. उनका शव करेरी लेक (Kareri Lake) के पास खड्ड से मिला है. वह धर्मशाला (Dharmashala Cloud Burst) में सोमवार को बादल फटने के बाद से लापता थे. उनका शव करेरी गांव के साथ लगती खड्ड से बरामद किया गया है. मनमीत पंजाब (Punjab) के अमृतसर के छेहर्टा के रहने वाले थे
जानकारी के मुताबिक, ‘दुनियादारी’ गीत से मशहूर हुए सूफी गायक मनमीत सिंह अपने भाई कर्णपाल उर्फ केपी और दोस्तों के साथ शनिवार को धर्मशाला घूमने आए थे. रविवार को ये सभी धर्मशाला से करेरी लेक घूमने गए थे. रात को तेज बारिश हुई तो वहीं रुक गए. सोमवार को जब लौटने लगे तो एक गड्ढे को पार करते समय मनमीत सिंह पानी में बह गए.
मोबाइल सिग्नल नहीं, तो ग्रामीणों ने ढूंढा
करेरी गांव में मोबाइल सिग्नल नहीं होने के चलते परेशान भाई और दोस्तों ने ग्रामीणों की सहायता से मनमीत सिंह को ढूंढने का प्रयास किया. स्थानीय प्रशासन से संपर्क साधा. एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि अमृतसर के रहने बाले मनमीत सिंह के करेरी लेक के समीप लापता होने की सूचना मिली थी. इसके बाद रेस्क्यू टीम गठित कर मनमीत सिंह को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा था. देर रात रेस्क्यू टीम को मनमीत सिंह का शव बरामद हो गया है. शव को रेस्क्यू टीम धर्मशाला लाई है.
ये भी पढ़ें
- Drug Racket में फंसे इस अकाली नेता ने सरेआम निगला जहर
- सिद्धू के इस Tweet से चढ़ा सियासी पारा, ‘आप’ की तारीफ में पढ़े कसीदे
- हिल स्टेशन पर भीड़ देख नाराज हुए PM मोदी, कही ये बड़ी बात
- दर्दनाक हादसा! दो टिप्परों के बीच कुचले गए तीन युवक
- फॉर्च्यूनर-बाईक में जब्रदस्त टक्कर, दो सगे भाइयों समेत चार युवकों की मौत
- एक्सीडेंट में युवक की मौत के बाद भड़के लोग, पथराव, महिला SHO जख्मी
- पंजाब के इस MLA समेत 7 लोगों पर रेप का केस दर्ज
- आसमानी बिजली गिरने से 67 की मौत, PM ने जताया दुख
- कपूरथला पुलिस के MP से पकड़ा Illegal Weapon का डीलर
- शिअद सुप्रीमो सुखबीर बादल का मिशन पंजाब, किया ये बड़ा ऐलान
- हिल स्टेशनों पर मौज कर रहे पर्यटकों को केंद्र ने दी सख्त चेतावनी