Prabhat Times
चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व डी.जी.पी. मोहम्मद ईज़हार आलम (72) का निधन हो गया है। जानकारी मिली है कि बीते दिन उन्हें हार्ट अटैक हुआ था। जिसके पश्चात वे अस्पताल में उपचाराधीन रहे। आज सुबह अस्पताल में उनका निधन हो गया। बताया गया है कि पूर्व डी.जी.पी. मोहम्मद ईज़हार आलम की पार्थिव देह का अंतिम संस्कार उनके बेटे के विदेश से आने के बाद किया जाएगा।
बता दें कि आतंकवाद के दौरान जब उन्हें पंजाब के विभिन्न जिलों में तैनात किया गया तो उन्होंने लोगों को सुरक्षा देने के लिए हथियार मुहैया करवाए। आतंकवाद से लड़ाई में उन्होंने आलम सेना भी बनाई, इसीलिए जब वह रिटायरमेंट के बाद शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गए। अकाली-भाजपा सरकार ने इजहार आलम को वक्फ बोर्ड का चेयरमैन लगा दिया था। इजहार आलम को 1987 में पद्मश्री से भी नवाजा जा चुका है।

ये भी पढ़ें