Prabhat Times
नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। कोरोना के उपचार में इस्तेमाल हो रही दवाओं पर सवाल उठाने को लेकर बाबा रामदेव ((Fir On Ramdev) के खिलाफ रायपुर के सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ है। बाबा के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। रायपुर पुलिस ((Raipur Police) जल्द ही उन्हें नोटिस भेज सकती है। शिकायतकर्ता डॉक्टर राकेश गुप्ता ने कथित रूप से बाबा के खिलाफ दुष्प्रचार करने का मामला दर्ज करवाया है।
रायपुर की सिविल लाइन पुलिस ने बाबा रामदेव के खिलाफ FIR दर्ज करते हुए धारा 186, 188, 269, 270, 504, 505(1) सहित आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51,52,54 के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की शिकायत की जांच के बाद रामकृष्ण यादव उर्फ बाबा रामदेव के खिलाफ यह अपराध दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता डॉक्टर राकेश गुप्ता गुप्ता और आईएमए के अन्य पदाधिकारियों ने बीते 26 मई को रामदेव द्वारा चिकित्सक समुदाय और कोरोना संक्रमण काल के दौरान दवाइयों के बारे में कथित रूप से दुष्प्रचार, केंद्रीय महामारी एक्ट का उल्लंघन, विद्वेष की भावना से भ्रम फैलाने और आम जनता तथा स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों की जानमाल को खतरे में डालने के संबंध में शिकायत की थी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुप्ता और एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों की शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने रामदेव के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और आपदा प्रबंधन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। कोरोना संक्रमण काल के दौरान उन्होंने दवाइयों के बारे में दुष्प्रचार करने के साथ ही केंद्रीय महामारी एक्ट का उल्लघंन, विद्वेष की भावना से भ्रम फैलाने, आम जनता और स्वास्थय सेवाओं से जुड़े लोगों की जानमाल को खतरे मे डालने का कृत्य किया है।
गौरतलब है कि बाबा का अभी आईएमए के साथ भी विवाद नहीं सुलझा है। कुछ दिन पहले दिए बयान को लेकर उनके खिलाफ दिल्ली और पटना के थानों में भी शिकायत दर्ज हुई थी। वहीं, रायपुर पुलिस ने 26 मई की शिकायत पर बुधवार की रात बाबा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें
- बड़ी खबर! ये होगा CBSE 12वीं परीक्षा परिणाम का फार्मूला, इस तारीख को आएगा रिज़ल्ट
- बड़ी खबर! दूसरी लहर में कोरोना ने बदला रूप, मिला नया वेरिएंट
- BJP ने शुरू किया Mission Punjab, विरोधियों को दिया पहला झटका
- जालंधर के पड़ौसी इन जिलों में जारी रहेगा Sunday Curfew
- जालंधर में Weekend Curfew खत्म, Sunday को भी खुलेगी Market
- पंजाब में जल्द खुल सकते हैं स्कूल व अदालतें, ये है प्लान
- बड़ी खबर! Bollywood की ये मशहूर एक्ट्रेस गिरफ्तार
- आज से बदल गया सोने के गहनों से जुड़ा ये नियम
- ‘Flying Sikh’ मिल्खा सिंह की पत्नी का कोरोना से निधन, कैप्टन ने जताया शोक
- Covid-19 की संभावित Third Wave में बच्चों पर होगा कितना असर
- Bank Customers को झटका! RBI ने बढ़ाए ये चार्जेज
- कांग्रेस में बिखरता युवा नेतृत्व! घर में ही अलग-थलग दिख रहे हैं राहुल गांधी