Prabhat Times
लुधियाना। (Fire Incident Ludhiana) इस समय की बड़ी खबर औद्योगिक नगरी लुधियाना से है। लुधियाना में ओवरटेकिंग के चक्कर में थाने के ठीक पास एक बस पराली से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। इसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली बिजली के एक खंभे में जा भिड़ी और स्पार्किंग के चलते ट्रॉली में भरी पराली में आग लग गई। आग की चपेट में एक-एक करके कई वाहन चपेट में आ गए। इस घटना में दर्जनभर वाहन जल गए। घटना नेशनल हाईवे नंबर 1 पर स्थित थाना बस्ती जोधेवाल के ठीक सामने की है।
मिली जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार बस ओवरटेक के चक्कर में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। पराली से लोड ट्रैक्टर-ट्रॉली बिजली के खंभे से जा टकराई। इससे ट्रॉली एक तरफ पलट गई और ऊपर तारों में हुई स्पार्किंग के चलते पराली ने आग पकड़ ली।
आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते उसने थाने के बाहर माल मुकदमा के तहत जब्त खड़े दुपहिया और चौपहिया वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने का पता चलते ही थाने के बाहर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, वहीं रोड पर वाहनों की लाइन लग गई।
मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने लोगों की मदद से काफी सारे वाहनों को बाहर निकाल आग की चपेट में आने से बचा भी लिया। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में जुट गई। समाचार लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड की टीम तीन फायर टेंडरों का इस्तेमाल कर चुकी थी, मगर आग पर अभी भी काबू नहीं पाया जा सका था।
दूसरी ओर बताया यह भी जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मारकर फरार हुए बस चालक को पुलिस ने शिवपुरी चौक में काबू कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आग लगने से जलकर जले वाहनों की संख्या बताना अभी संभव नहीं है। आग बुझने के बाद रिकॉर्ड चेक करके ही कुछ बताया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें
- जालंधर में BJP के NGO सेल ने लोगों में बांटे मॉस्क व सैनीटाइज़र
- बड़ा हादसा! Hollywood के ‘टार्जन’ सहित 7 की प्लेन क्रैश में मृत्यु
- बड़ी खबर! जालंधर के इस रेलवे फाटक पर भी बनेगा अंडरपास
- PPE किट पहन नदी में फेंका Corona Positive चाचा का शव, देखें वॉयरल वीडियो
- Vaccination Package दे रहे बड़े होटलों पर सरकार सख्त, लिया ये एक्शन
- आसान हुआ Covid-19 टेस्ट करना! खुद भी कर सकेंगे, जानें कैसे
- 100 रुपये के नोट में RBI करने जा रहा है ये बड़ा बदलाव
- कोरोना काल में Tagore Hospital नहीं हुई ऑक्सीज़न की कमी
- बड़ी सफलता! सिक्योरिटी गार्ड का हत्यारा काबू, सामने आई ये वजह
- कोरोना के कारण महंगा हुआ हवाई सफर, इस दिन से लागू होंगी नई दरें