Prabhat Times
नई दिल्ली। (Corona Positive uncle’s body thrown in the river) यूपी के बलरामपुर जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला एक दृश्य सामने आया है। यहां कोरोना संक्रमित चाचा का शव भतीजे ने कुछ लोगों की मदद से शनिवार दोपहर राप्ती नदी में फेंक दिया।
नदी में शव फेंकते समय का वीडियो वायरल होने पर अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कराई। पता चला कि एल-टू अस्पताल में भर्ती वृद्ध की देर शाम मौत हुई थी। शनिवार दोपहर उसका भतीजा अंत्येष्टि के लिए ले गया था।
सीएमओ की शिकायत पर मृतक के भतीजे व एक अन्य के विरुद्ध महामारी अधिनियम व अन्य धाराओं में केस दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
बलरामपुर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें दो लोग राप्ती नदी में शव फेंकते दिखे, जिसमें एक व्यक्ति ने पीपीई किट पहन रखा था। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रांत सह मंत्री अभिषेक सिंह ने वायरल वीडियो अधिकारियों को ट्वीट किया। सीएमओ डॉ.विजय बहादुर सिंह ने मामले की पड़ताल शुरू कराई।
जांच में पता चला कि शुक्रवार शाम एल-टू में भर्ती मनकौरा काशीराम गांव निवासी 68 वर्षीय कोरोना संक्रमित प्रेमनाथ मिश्रा की मौत हुई थी। परिजन को सूचना देने की कोशिश की गई, लेकिन फोन बंद था।
शनिवार दोपहर सूचना पाकर मनकौरा काशीराम निवासी संजय शुक्ला शव को ले गए। संजय ने अपने को प्रेमनाथ का भतीजा बताया था। एल-टू के नोडल डॉ. एपी मिश्रा के मुताबिक संजय ने बौद्ध परिपथ स्थित राप्ती नदी घाट तक शव को ले जाने के लिए एंबुलेंस मांगी थी। कुछ लोग स्कार्पियो गाड़ी में बैठकर शव लेने आए थे। एंबुलेंस चालक को शव राप्ती नदी तक पहुंचाने की अनुमति दी गई थी।
सीएमओ ने बताया कि मनकौरा काशीराम निवासी संजय शुक्ला व एक अन्य के विरुद्ध शनिवार देर रात कोतवाली देहात में महामारी अधिनियम व आपदा प्रबंधन ऐक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक विद्या सागर वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
देखें वीडियो
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में दो युवक कोरोना पॉजिटिव का शव पुल से राप्ती नदी में फेंकते हुए नजर आ रहे हैं।#UttarPradesh pic.twitter.com/EhZyVp4b3t
— Hindustan (@Live_Hindustan) May 30, 2021
ये भी पढ़ें
- आसान हुआ Covid-19 टेस्ट करना! खुद भी कर सकेंगे, जानें कैसे
- 100 रुपये के नोट में RBI करने जा रहा है ये बड़ा बदलाव
- बड़ी खबर! जालंधर के एक बड़े डाक्टर की Facebook आई.डी. हैक
- कोरोना काल में Tagore Hospital नहीं हुई ऑक्सीज़न की कमी
- Shrimann Hospital में हुई पोस्ट कोविड ICU और ऑक्सीज़न प्लांट की शुरूआत
- जत्थेदार गुरमेल खालसा के परिवार ने विजय सांपला से लगाई न्याय की गुहार
- बड़ी वारदात! जालंधर के इस इलाके सिक्योरिटी गार्ड का बेरहमी से कत्ल
- बड़ी सफलता! सिक्योरिटी गार्ड का हत्यारा काबू, सामने आई ये वजह
- कोरोना के कारण महंगा हुआ हवाई सफर, इस दिन से लागू होंगी नई दरें
- देश के इस बड़े Bank को झटका, RBI ने ठोका 10 करोड़ रुपये का जुर्माना
- कोरोना काल में कैप्टन सरकार ने पंजाबियों की दी ये बड़ी राहत
- पंजाब में इस दिन तक बढ़ा मिनी लॉकडाउन, जारी रहेंगी पाबंदीयां
- बड़ा फैसला! नैशनल हाईवे के टोल नाकों पर नहीं होगा जाम