Prabhat Times
मुंबई। बॉलीवुड (Bollywood) से एक दुख खबर सामने आई है. ‘मैंने प्यार किया’ और ‘हम आपके हैं कौन’ जैसी फिल्मों में हिट गाने देने वाले मशहूर म्यूजिक डारेक्टर रामलक्ष्मण (Raam Laxman) अब हमारे बीच नहीं रहे. शनिवार (22 मई) सुबह उनका निधन (Music Director Raam Laxman dies) हो गया. वह 78 साल के थे.
रामलक्ष्मण पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे, उन्होंने नागपुर स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली. उन्होंने कई फिल्मों में संगीत दिया है. इनमें हिंदी के अलावा मराठी और भोजपुरी फिल्में शामिल हैं.
रामलक्ष्मण (Raam Laxman) का असली नाम विजय पाटिल था. रामलक्ष्मण के बेटे ने बताया हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हुआ. उन्होंने कुछ दिन पहले कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज ली थी, जिसके बाद से वह काफी कमजोरी और थकान महसूस कर रहे थे.
रामलक्ष्मण के निधन पर स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने भी शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ‘मुझे अभी पता चला है कि बहुत ज्ञानी और लोकप्रिय संगीतकार रामलक्ष्मण जी (विजय पाटिल) का निधन हो गया है. मुझे यह सुनकर बहुत दुख हुआ. वह बहुत अच्छे इंसान थे. मैंने उनके कई गाने गाए जो बहुत लोकप्रिय हुए. मैं उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं.’
रामलक्ष्मण की मुख्य फिल्मों में ‘मैंने प्यार किया’, ‘पत्थर के फूल’, ‘100 डेज’, ‘प्रेम शक्ति’, ‘मेघा’, ‘तराना’, ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘हम साथ-साथ हैं’ सहित अन्य हैं.
आपको बता दें कि पहले रामलक्ष्मण ‘लक्ष्मण’ के नाम से जाने जाते थे. उनके साथ राम की जोड़ी थी और हिंदी सिनेमा जगत में राम-लक्ष्मण मिलकर संगीत देते थे. साल 1976 में फिल्म ‘एजेंट विनोद’ (1977) में गाना गाने के बाद अचानक राम का निधन हो गया. इसके बाद लक्ष्मण ने अपना पूरा नाम रामलक्ष्मण रख लिया.
ये भी पढ़ें
- DC ने दी Curfew में बड़ी राहत, अब इतने बजे तक खुलेंगी सभी दुकानें
- सामने आया Black Fungus का ऐसा डरावना रूप की डाक्टर भी हैरान
- बड़ा हादसा! पंजाब के इस शहर में गिरा Airforce का मिग-21 विमान
- जालंधर के बहूचर्चित Cloud Spa Centre Gangrape की मास्टर माईंड शातिर महिला गिरफ्तार
- समाज सेवी संस्था एक नूर वेलफेयर सोसायटी ने लगाया Free Vaccination Camp
- पंजाब में भी Black Fungus की टैंशन, सरकार ने किया ये ऐलान
- केंद्र ने किया एलर्ट! संक्रमण रोकने के लिए दफ्तर, घरों में करें ये काम
- कोरोना महामारी के बीच कैप्टन अमरिंदर ने किया बड़ा ऐलान
- Corona Patient में अब दिखा ‘Black’ से भी घातक ‘Fungus’
- कोरोना की दूसरी लहर में पहली बार आई Good News