Prabhat Times
जालंधर। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) द्वारा घोषित किए गए 10 वीं और 8वीं की परीक्षा में डिप्स जीबी पब्लिक स्कूल के होनहार विद्यार्थियों ने 100 फीसदी परिणाम प्राप्त करते हुए अपना बहुत ही बढ़िया प्रदर्शन किया। परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने वाले सभी विद्यार्थियों को एम.डी सरदार तरविंदर सिंह, सीइओ मोनिका मंडोत्रा, स्कूल डायरेक्टर लखविंद्र कौर, डिप्स जीबी पब्लिक स्कूल बेगोवाल प्रिंसिपल युक्ति, डिप्स जीबी पब्लिक स्कूल ढिलवां कोआर्डीनेटर मनदीप ने बधाई देते आने वाले रौशन भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त जीबी पब्लिक स्कूल ढिलवां में 10 वीं क्लास की नवजीत कौर ने 100 , हरनूर सिंह ने 95.07, हरमनजीत सिंह ने 93.8, पारस ने 93.84, नवजोत कौर ने 92.3, गुरजोत सिंह और नवदीप कौर ने 91.2, विपन प्रीत ने 89.6, गुरवीर सिंह ने 86.6, जसकरण सिंह और मोहकमबीर सिंह ने 85.07, अमनप्रीत सिंह और सलिंदर ने 84.6, आकाशदीप ने 84.3,हरमनजीत ने 83.84, गुरकंवल सिंह और गुरप्रीत सिंह ने 82.76, गगन ने 82.7, हरप्रीत ने 82.07, गगनदीप सिंह, सौरवदीप और गुरचेतन सिंह ने 81.53, बलजोत ने 81.5 फीसदी अंक हासिल किए।
वहीं आठवीं कक्षा में तानिया, राजदीप, हरनीत कौर और जसलीन कौर ने 100 फीसदी, युवराज सिंह ने 94.16, मनजीत सिंह ने 92.5 फीसदी अंक हासिल किए। जीबी पब्लिक बैगोवाल में 10 क्लास की पलकप्रीत कौर ने 92.3, कुलविंदर कौर ने 89.2 फीसदी, रमनदीप सिंह ने 85.8 फीसदी, समप्रीत ने 85.1, जशनप्रीत सिंह ने 84.3, लवदीप कौर ने 83.1, जशनप्रीत ने 82.3, करणवीर सिंह ने 80.5 फीसदी अंक हासिल किए। 8वीं कक्षा में लवप्रीत ने 87.5 और किशन ने 84.1 फीसदी अंक हासिल किए।
एम.डी सरदार तरविंदर सिंह और सीइओ मोनिका मंडोत्रा ने सभी विद्यार्थियों को इसी तरह डिप्स चेन और अपने अभिभावको का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी। इस प्रदर्शन के लिए स्कूल के प्रिंसिपल और सभी टीचर्स बधाई दी।
सीएओ रमनीक सिंह और जशन सिंह ने विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावको को बधाई देते हुए सभी को इसी तरह आगे की पढ़ाई को पूरी लगन और मेहनत से करने के लिए प्रेरित किया और अपने जीवन का लक्ष्य हासिल करने की शुभकामनाएं दी।
ये भी पढ़ें
- पूर्व केंद्रीय मंत्री और BJP के इस वरिष्ठ नेता का निधन
- भारत में इस Vaccine के दिखे ‘Side Effect’, सरकार ने जारी की गाइडलाइंस
- पंजाब में दिखने लगा पाबंदीयों का असर, कम हुआ कोरोना संक्रमण
- Private Hospital में हो ओवरचार्ज तो इस नंबर पर करें शिकायत
- बड़ी खबर! CP दफ्तर के बाहर परिवार ने किया आत्मदाह का प्रयास
- विवाद में फंसे ये पंजाबी गायक, पुलिस में हुई शिकायत
- भारत में इस Vaccine के दिखे ‘Side Effect’, सरकार ने जारी की गाइडलाइंस
- नवजोत सिद्धू के करीबी इस MLA को मिली कैप्टन अमरिंदर के नाम से धमकी!
- पंजाब में अभी इतने दिन और जारी रहेंगी पाबंदीया
- भारत में इतने रूपए में मिलेगा Sputnik-V का टीका