Prabhat Times
जालंधर। डीएवी यूनिवर्सिटी (DAV University) द्वारा 19 मई से 24 मई 2021 तक एलुमनी मीट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों को एक मंच पर लाने की कोशिश की जाएगी। डीएवी विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों द्वारा इस एलुमनी मीट को चरणबद्ध तरीके से आयोजित किया जाएगा जो आनलाइन होगी। एलुमनी मीट के लिए पूर्व छात्रों ने पंजीकरण कर जबरदस्त प्रतिक्रिया दिखाई है।
डीएवी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर आफिसिएटिंग डॉ जसबीर ऋषि ने एलुमनी मीट संबंधी जानकारी देते कहा कि उन्हें अपने पूर्व छात्रों पर बहुत गर्व है जो आज विभिन्न राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय संगठनों में प्रतिष्ठित पदों पर कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि एलुमनी मीट का मकसद उन छात्रों को एक मंच पर लाना है जो अपने सहपाठियों से दूरी महसूस कर रहे हैं।
इस दौरान वह आपस में बातचीत करेंगे और अपने अनुभव बताएंगे। उन्होंने कहा कि एलुमनी मीट के लिए 2500 से ज्यादा छात्रों ने अपना रजिस्टरेशन करवाया है जो अलग अलग दिनों में इस मीट में भाग लेंगे। एलुमनी मीट में कई इंटरेक्टिव सेशन होंगे यहां उन छात्रों के बारे में जानकारी दी जाएगी जिन्होंने अपने संबंधित क्षेत्रों में एक खास जगह बनाई है। इस मौके पूर्व छात्र यूनिवर्सिटी से संबंधित अपने विचारों को व्यक्त करेंगे।
डीएवी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार आफिसिएटिंग डॉ. के.एन. कौल ने कहा कि वह बेहद खुश हैं क्योंकि पूर्व छात्र मिलन एक साझा मंच के रूप में कार्य करेगा यहां हमारे पूर्व छात्र सफलता और विकास की अपनी कहानियों व अनुभवों को साझा करेंगे।
यूनिवर्सिटी के डीन अकादमिक आफिसिएटिंग डॉ. आर.के. सेठ ने इस सबंधी कहा कि हमारे पूर्व छात्रों की सफलता की कहानियां हमारे छात्रों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के साथ अपने सपनों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेंगी। इस एलुमनी मीट को सफल बनाने में यूनिवर्सिटी द्वारा प्रत्येक पहलू पर विचार किया जा रहा है ताकि पूर्व छात्रों के लिए यह एलुमनी मीट यादगार बन सके।
ये भी पढ़ें
- पूर्व केंद्रीय मंत्री और BJP के इस वरिष्ठ नेता का निधन
- भारत में इस Vaccine के दिखे ‘Side Effect’, सरकार ने जारी की गाइडलाइंस
- पंजाब में दिखने लगा पाबंदीयों का असर, कम हुआ कोरोना संक्रमण
- Private Hospital में हो ओवरचार्ज तो इस नंबर पर करें शिकायत
- बड़ी खबर! CP दफ्तर के बाहर परिवार ने किया आत्मदाह का प्रयास
- विवाद में फंसे ये पंजाबी गायक, पुलिस में हुई शिकायत
- भारत में इस Vaccine के दिखे ‘Side Effect’, सरकार ने जारी की गाइडलाइंस
- नवजोत सिद्धू के करीबी इस MLA को मिली कैप्टन अमरिंदर के नाम से धमकी!
- पंजाब में अभी इतने दिन और जारी रहेंगी पाबंदीया
- भारत में इतने रूपए में मिलेगा Sputnik-V का टीका