Prabhat Times
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम (Telecom) कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने उन जियोफोन ग्राहकों (Jio Consumer) को 300 मिनट मुफ्त आउटगोइंग कॉलिंग की सुविधा देगी, जो ग्राहक लॉकडाउन या अन्य वजहों से रिचार्ज नहीं करा पा रहे हैं।
बिना रिचार्ज किए जियोफोन ग्राहक अब 10 मिनट रोजाना अपने मोबाइल पर बात कर पाएंगे। 10 मिनट रोजाना के हिसाब से कंपनी प्रतिमाह 300 मिनट मुफ्त आउटगोइंग कॉलिंग की सुविधा देगी।
ये है प्लान, एक रिचार्ज पर एक मुफ्त
इनकमिंग कॉल पहले की तरह ही मुफ्त रहेगी। कंपनी ने घोषणा की है कि यह सुविधा महामारी के दौरान जारी रहेगी। इससे करोड़ों जियोफोन उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचेगा। देश के अधिकतर राज्यों में लॉकडाउन लगा है, लोग घरों में कैद हैं। ऐसे में मोबाइल रिचार्ज कराना मुश्किल हो गया है।
खासकर हाशिए पर रह रहे लोगों के लिए यह बेहद कठिन काम है। रिलायंस जियो ने जियोफोन ग्राहकों को इस दुविधा से निकालने के लिए ही यह पेशकश की है। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि महामारी के दौरान कंपनी यह सुनिश्चित करना चाहती है कि समाज का वंचित वर्ग मोबाइल से कनेक्टिड रहे।
जो जियोफोन ग्राहक मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं उनके लिए भी रिलायंस जियो के पास एक विशेष प्लान है। जियोफोन के प्रत्येक रिचार्ज पर कंपनी उसी कीमत का एक अतिरिक्त प्लान मुफ्त देगी। मतलब अगर जियोफोन ग्राहक 75 रू का 28 दिनों वाली वैलिडिटी का प्लान रिचार्ज करता है तो उसे 75 रू वाला ही एक और प्लान मुफ्त में मिलेगा, जिसे ग्राहक पहला रिचार्ज खत्म होने के बाद इस्तेमाल कर सकेंगे।
रिलायंस फाउंडेशन लोगों को मोबाइल नेटवर्क से जोड़े रखने के लिए रिलायंस जियो के साथ मिलकर काम कर रहा है। रिलायंस जियो ने अपने बयान में कहा है कि कोरोना महामारी ने देश के सामने बहुत बड़ी चुनौती खड़ी की है और रिलायंस इस वक्त में प्रत्येक भारतीय के साथ कंधे से कधा मिला कर खड़ा है।
ये भी पढ़ें
- कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया बड़ा ऐलान! पंजाब का 23वां जिला बना ये शहर
- कोरोना काल में हुई पंजाब कैबिनेट मीटिंग में लिए गए ये बड़े फैसले
- बड़ी खबर! अब इतने हफ्ते बाद लगेगी Covishield की दूसरी डोज
- Corona Vaccine शार्टेज खत्म करने के लिए केंद्र का बड़ा प्लान
- RT-PCR टेस्ट में धांधली! जालंधर की Private Lab पर बड़ा एक्शन
- अपराधियों पर कपूरथला पुलिस का बड़ा एक्शन
- Corona संकट के बीच खुशखबरी
- पंजाब पुलिस में 13 DSP’s का तबादला
- होशियारपुर के स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर लखबीर सिंह को मिला ‘DGP ऑनर’