Prabhat Times
जालंधर। महानगर के दुकानदारों की आवाज जिला प्रशासन तक पहुंचाने में हर संभव मदद करने वाले विधायक सुशील रिंकू, विधायक राजेन्द्र बेरी को आज रैणक बाजार शॉपकीपर्स एसोसिएशन द्वारा बाजार में सम्मानित किया गया। इस मौके पर कोविड नियमों का पालन करते हुए हुई मीटिंग में हरनीत सिंह गोल्डी को एसोसिएशन का प्रधान चुन लिया गया। इससे पहले हरनीत सिंह गोल्डी उप प्रधान के पद पर सेवाएं दे रहे थे।
बता दें कि सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदीयों के बीच शहर के दुकानदारों द्वारा बाजार खुलने की मांग की थी। जिसमें विधायक सुशील रिंकू, विधायक राजेन्द्र बेरी, पार्षद शैरी चड्डा द्वारा प्रमुख भूमिका निभाई गई। दुकानदारों का समर्थन करने वाले दोनो विधायकों को आज रैणक बाजार में बुला कर दुकानदारों ने गुलदस्ते भेंट किए और धन्यवाद किया।
इस मौके पर हुई मीटिंग में एसोसिएशन का प्रधान हरनीत सिंह गोल्डी, वरिष्ठ उप-प्रधान बोध राज पप्पू, उप प्रधान जसपाल सिंह, चेयरमैन अमरजीत सिंह चुने गए। इस मौके पर कपिल आहूजा, हरीश दुआ बण्टी, तरूण कालड़ा, राकेश कुमार बिट्टू, अश्वनी कुमार बिल्ला, जसविन्द्र सिंह ग्रोवर, मनीष कोचर, जसप्रीत सिंह, सर्वजीत सिंह, हर्ष भी मौजूद रहे।
नवनियुक्त प्रधान हरनीत सिंह गोल्डी ने कहा कि इन हालातों में उनकी एसोसिएशन व सभी दुकानदार प्रशासन के साथ हैं। प्रशासन द्वारा दुकानें खोलने के लिए दी गई हिदायतों का वे पालन करेंगे। रोजाना दोपहर 3 बजे तक उनकी एसोसिएशन की सभी दुकानें बंद करवाई जाएंगी। हरनीत गोल्डी ने विधायक सुशील रिंकू, विधायक राजेन्द्र बेरी व पार्षद शैरी चड्डा का सहयोग के लिए धन्यवाद किया।
ये भी पढ़ें
- बड़ी खबर! जालंधर में ज्यूलर ने की Suicide, सामने आई ये वजह
- दुःखद! जालंधर में वरिष्ठ फोटोजर्नलिस्ट की कोरोना से मृत्यु
- इस भारतीय क्रिकेटर के पिता की कोरोना से मौत
- सख्ती बढ़ी, Curfew तोड़ने वालों को ऐसे सबक सिखाएगा प्रशासन
- कोरोना संक्रमण में चीन की भूमिका को लेकर US का बड़ा खुलासा
- पंजाब से गई बारात को इस राज्य में नहीं मिली एंट्री, …तो ऐसे हुई अनूठी शादी!
- Delhi में अभी इतने दिन और रहेगा Lockdown, सख्ती बढ़ाई
- भारत में इसलिए हुआ कोरोना ब्लास्ट, WHO ने बताई वजह