Prabhat Times
नई दिल्ली। भारत कोरोना संक्रमण (Coronavirus India) की दूसरी लहर से जबरदस्त तरीके से जूझ रहा है. हर दिन मौत का आंकड़ा चार हजार के पार पहुंच गया है. वहीं, पांचवीं बार और लगातार चौथे दिन 4 लाख से ज्यादा कोरोना केस देश में दर्ज किए गए हैं.
उधर, दिल्ली में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ने की संभावना है। पता चला है कि सी.एम. अरविंद केजरीवाल आज तीन सप्ताह के बाद एक बार फिर एक और सप्ताह तक पाबंदीयां बढ़ा सकते हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 403,738 नए कोरोना केस आए और 4092 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि 3,86,444 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले शुक्रवार को 401,078 नए केस आए थे.
8 मई तक देशभर में 16 करोड़ 94 लाख 39 हजार 663 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 20 लाख 23 हजार 532 टीके लगाए गए. वहीं अबतक कुल 30 करोड़ 22 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 18.65 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 22 फीसदी से ज्यादा है.
देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति-
- कुल कोरोना केस- दो करोड़ 22 लाख 96 हजार 414
- कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 83 लाख 17 हजार 404
- कुल एक्टिव केस- 37 लाख 36 हजार 648
- कुल मौत- 2 लाख 42 हजार 362
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.09 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 82 फीसदी से कम है. एक्टिव केस बढ़कर 17 फीसदी से ज्यादा हो गया है. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.
महाराष्ट्र में कोविड के मामले 50 लाख से पार
महाराष्ट्र में पहला कोविड मामला सामने आने के ठीक 14 महीनों के बाद शनिवार को कोरोना मामलों की कुल संख्या 50 लाख को पार कर गई. राज्य में 9 मार्च 2020 को दो कोविड मामले सामने आए थे, जिसके बाद राज्य में कोरोना का प्रकोप जारी रहा और अब 9 मई 2021 को यहां कोरोना के मामले 50 लाख से भी अधिक हो चुके हैं. प्रदेश में संक्रमण की वजह से 75,000 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
दिल्ली में बढ़ सकता है लॉकडाउन
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में हाल के दिनों में कुछ कमी देखने को मिल रही है, लेकिन महामारी की वजह से हो रहे मौतों के आंकड़ों में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है. इस बीच कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए दिल्ली में लॉकडाउन (Lockdown in Delhi) को 17 मई तक बढ़ाया जा सकता है. यही नहीं, संभवत: दिल्ली सरकार (Delhi Government) इसकी घोषणा रविवार शाम तक कर सकती है.
बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 19 अप्रैल को छह दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी और अब तक वह तीन बार इसे बढ़ा चुके हैं. जबकि तीसरा लॉकडाउन सोमवार सुबह पांच बजे समाप्त हो रहा है. अब दिल्ली सरकार चौथी बार लॉकडाउन बढ़ाने की तैयारी कर रही है.
वहीं, ऑनलाइन मंच लोकलसर्कल के सर्वेक्षण (Survey) में 85 प्रतिशत दिल्लीवाले चाहते हैं कि लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि कम से कम एक हफ्ते और बढ़ाई जाए. जबकि 47 प्रतिशत ने तीन हफ्ते लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में राय दी. इसके अलावा व्यापार संघ सीटीआई द्वारा कराए गए सर्वे में 65 प्रतिशत व्यापार संगठनों ने दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाए जाने के पक्ष में मत दिया है.
दिल्ली में 3 दिन में संक्रमण दर 25 फीसदी से नीचे
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोविड के 17,364 नए मामले सामने आए. लगातार पांचवें दिन संक्रमण के नए मामले 20,000 से कम आए. संक्रमण की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 13,10,231 तक जा पहुंची है. संक्रमण की दर लगातार तीसरे दिन 25 प्रतिशत से नीचे 23.32 प्रतिशत रही, जो थोड़ी राहत की बात है.
संक्रमण की दर 22 अप्रैल को सबसे ज्यादा 36.2 प्रतिशत तक जा पहुंची थी. इस बीच, पिछले 24 घंटों में 332 लोगों ने वायरस से दम तोड़ दिया, जिसके साथ शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना से मौतों की कुल संख्या 19,071 हो गई.
ये भी पढ़ें
- नवजोत सिद्धू ने फिर किया Tweet, कैप्टन अमरिंदर को कही ये बड़ी बात
- हाईकोर्ट से पंजाब सरकार को झटका, Private School को बड़ी राहत
- लुधियाना पर मंडरा रहा है एक और खतरा! DC ने दिए ये निर्देश
- कहर-24 घण्टे में 4200 मौतें, कोरोना की चपेट में ये विवादित अभिनेत्री
- दुविधा खत्म, जालंधर में सोमवार से इस समय खुलेगी Market
- लुधियाना में Curfew लागू, सिर्फ इतने घण्टे रहेगी छूट
- पंजाब के 3 जिलों के SSP समेत 8 पुलिस अधिकारियों के तबादले
- स्पूतनिक का बड़ा ऐलान, सिंगल डोज से होगा कोरोना का काम तमाम
- जालंधर की इस पॉश कालोनी में Delhi Police की बड़ी रेड
- बड़ा खुलासा! ‘लेसमैन’ था क्रिकेट ग्राऊंड में तो होटल के कमरे से लाईन चला रहा था जालंधर का एक और बुकी
- बॉलीवुड में कोरोना का कोहराम! इस मशहूर एक्ट्रेस का निधन
- क्रिकेट ग्राऊंड से पकड़े जालंधर के बुकी ने किए पुलिस के सामने बड़े खुलासे
- जालंधर का बड़ा बुकी दिल्ली क्रिकेट ग्राऊंड से काबू!