Prabhat Times
ये न्यूज़ अपडेट की जा रही है।
नई दिल्ली। कुछ देर पहले ही ये खबर आई थी कि अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन (Chota Rajan) का आज दिल्ली के एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) में मौत हो गई है। लेकिन कुछ ही देर बाद AIIMS ने ब्यान जारी किया है कि छोटा राजन अभी जिंदा है, उसका ईलाज चल रहा है। कोरोना से संक्रमित होने के बाद 62 वर्षीय छोटा राजन को 25 अप्रैल को तिहाड़ जेल से एम्स में भर्ती कराया गया था.
इसी बीच कुछ ही देर बाद दोबारा कोरोना संक्रमित अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. आज एम्स ने यह जानकारी दी. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एम्स ने कहा कि छोटा राजन जिंदा है.
छोटा राजन के खिलाफ दो दर्जन से ज्यादा मामले चल रहे हैं. जिनमें से लगभग 4 मामलों में उसे कोर्ट से सजा हो चुकी थी. अब छोटा राजन जिन मामलों में आरोपी है अब वे सभी मामले सीबीआई द्वारा कोर्ट को बताए जाने के बाद मामले बंद कर दिए जाएंगे. लेकिन उन मामलों में शामिल अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमे चलते रहेंगे.
बता दें कि छोटा राजन उर्फ़ सदाशिव तिहाड़ जेल परिसर की जेल नंबर 2 के अति सुरक्षित वार्ड में रखा गया था. छोटा राजन को विभिन्न आपराधिक मामलों में 10 साल तक की सजा भी हो चुकी है.
ध्यान रहे छोटा राजन और दाऊद इब्राहिम कभी एक ही गिरोह में हुआ करते थे लेकिन दाऊद की भारत विरोधी शक्तियों के साथ मिलने के बाद छोटा राजन उससे अलग हो गया था इसके बाद बैंकॉक में दाऊद के आदमियों ने छोटा राजन पर हमला भी किया था जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसके पेट की एक महत्वपूर्ण आंत को खासा नुकसान पहुंचा था.
इसके बाद छोटा राजन को सीबीआई द्वारा जारी कराए गए इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर मलेशिया में गिरफ्तार कर लिया गया था और उसे साल 2015 में भारत डिपोर्ट करके लाया गया था.
भारत लाए जाने के बाद भी सुरक्षा कारणों के चलते उसे मुंबई की जेलों में नहीं रखा गया क्योंकि यह आशंका थी कि दाऊद समर्थित ग्रुप उसके खिलाफ षड्यंत्र रच सकते हैं और मुंबई की जेल में उस पर हमला हो सकता है. इस आशंका के मद्देनजर छोटा राजन को सभी मामलों की सजा भुगतने के लिए दिल्ली की तिहाड़ जेल भेज दिया गया था.
ये भी पढ़ें
- देश में बेकाबू हो रहा कोरोना, एक दिन में सामने आए डराने वाले आंकड़े
- स्पूतनिक का बड़ा ऐलान, सिंगल डोज से होगा कोरोना का काम तमाम
- पंजाब के इन शहरों में Corona Blast, बड़ी संख्या में मरीज़ पॉजिटिव
- जालंधर की इस पॉश कालोनी में Delhi Police की बड़ी रेड
- बड़ा खुलासा! ‘लेसमैन’ था क्रिकेट ग्राऊंड में तो होटल के कमरे से लाईन चला रहा था जालंधर का एक और बुकी
- इस राज्य में केंद्रीय मंत्री की गाड़ी पर हमला, देखें Video
- बॉलीवुड में कोरोना का कोहराम! इस मशहूर एक्ट्रेस का निधन
- Corona ने ली देश के एक और बड़े नेता की जान
- कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर केंद्र का बड़ा ब्यान
- पंजाब के पड़ौसी राज्य में 10 दिन का सख्त लॉकडाउन, सिर्फ इन्हें होगी छूट
- पंजाब में फिलहाल लॉकडाउन नहीं, मार्किट खोलने के लिए सरकार ने बनाया ये प्लान
- क्रिकेट ग्राऊंड से पकड़े जालंधर के बुकी ने किए पुलिस के सामने बड़े खुलासे
- पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को झटका! मशहूर ऐक्टर-डायरेक्टर का विदेश में निधन
- जालंधर का बड़ा बुकी दिल्ली क्रिकेट ग्राऊंड से काबू!
- विवादों के बीच अब पंजाब में शराब ठेकों को भी खोलने की अनुमती