Prabhat Times
नोएडा। (Narayan Singh Suman) कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर काल बनकर टूट रही है। देश के अन्य शहरों के समान ही आगरा में इसका कहर अब असहनीय हो चला है। परिवार के परिवार तबाह हो रहे हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह सुमन का शुक्रवार को निधन हो गया. उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण की शिकायत थी. उपचार के लिए उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं उनकी पुत्री सुभद्रा उर्फ बबली के हृदय गति रुकने से निधन की बात सामने आ रही है.
बेटी का निधन गुरुवार रात हुआ था. जबकि पत्नी व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती सुमन का निधन दो दिन पूर्व हो गया था. नारायन सिंह के बड़े भाई एवं सपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद रामजीलाल सुमन भी कोविड संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती हैं. पूर्व मंत्री का अंतिम संस्कार पैतृक गांव सादाबाद में होगा.
देशभर में 24 घंटे में 332730 लोग हुए संक्रमित
केंद्लीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 3 लाख 32 हजार 730 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 2263 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 62 लाख 63 हजार 695 हो गई है और 1 लाख 86 हजार 920 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
देश में एक्टिव केस 24 लाख के पार
आंकड़ों के अनुसार, देशभर में अब तक कोविड-19 से 1 करोड़ 36 लाख 48 हजार 159 लोग ठीक हुए हैं. हालांकि पिछले कुछ दिनों में स्वस्थ होने की दर में लगातार गिरावट आई है और यह 83.92 प्रतिशत रह गई है. इसके साथ ही एक्टिव मामले लगातार बढ़ रहे हैं और देशभर में 24 लाख 28 हजार 616 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल संक्रमितों की संख्या का 14.93 फीसदी है.
ये भी पढ़ें
- ना DC, ना CP, किसे दी नई मणदे जलंधर दे शराब ठेकेदार!
- ब्लैक मार्किटिंग रोकने के लिए DC ने दिए ये सख्त आदेश
- कोरोना संकट! अब कनाडा में इतने दिन के लिए भारतीयों की Entry Ban
- Covid अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जले 13 मरीज़
- पंजाब में 18+ को वैक्सीनेशन के लिए कैप्टन अमरिंदर का बड़ा प्लान
- पंतजलि में कोरोना का बड़ा ब्लास्ट, इतने लोग Positive
- पंजाब में सख्ती और बढ़ाने को लेकर कैप्टन अमरिंदर ने लिया ये फैसला
- PAK से लौटे जत्थे पर कोरोना का कहर, बड़ी संख्या में श्रद्धालु पॉजिटिव
- कोरोना संकट पर SC हुआ सख्त, केंद्र को नोटिस भेज मांगा जवाब
- GST घोटाला! जालंधर में पूर्व ज्वाईंट डायरेक्टर के घर विजीलैंस की बड़ी रेड
- NHS अस्पताल को इस गंभीर मामले में मिली बड़ी राहत