Prabhat Times
नई दिल्ली। देश में एक तरफ ऑक्सीजन की भारी किल्लत देखने को मिल रही है, दूसरी ओर महाराष्ट्र के नासिक में एक बड़ा हादसा हो गया. बुधवार को यहां जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक कर गया, जिसके बाद हड़कंप मच गया.
नासिक के इस दर्दनाक हादसे में 22 मरीजों की मौत हो गई है. हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया तो मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हादसे पर जांच के आदेश दे दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नासिक हादसे पर ट्वीट करते हुए कहा कि नासिक के एक अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक रिसाव की वजह से हादसा दिल दहला देने वाला है. उससे होने वाले जानमाल के नुकसान से दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी हादसे पर दुख जताया है.
इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जांच के आदेश दे दिए हैं. साथ ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के ऑफिस की ओर से कहा गया कि हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये दिए जाएंगे.
जाकिर हुसैन अस्पताल नासिक नगर निगम के तहत आने वाला अस्पताल है और पूरी तरह से कोविड-19 अस्पताल है. सुबह 10 बजे अस्पताल में 157 मरीज थे जिसमें 131 ऑक्सीजन पर थे और 15 वेंटिलेटर पर थे. इनमें से 63 मजों की हालत क्रिटिकल थी.
टायो निप्पन प्राइवेट लिमिटेड चाकन ने 31 मार्च को दोपहर 12.30 बजे 13,000 लीटर वाले टैंक को स्थापित किया था. आज हुई रिसाव को दोपहर करीब 1.30 बजे ठीक कर दिया गया, लेकिन रिसाव की वजह से 22 मरीजों की मौत हो गई.
स्थानीय प्रशासन का कहना है कि लीकेज की वजह से ऑक्सीजन की सप्लाई करीब आधे घंटे तक ठप हो गई थी, जिसकी वजह से वेंटिलेटर पर मौजूद 22 मरीजों की मौत हो गई है.
अब प्रशासन द्वारा लीकेज की जांच बैठाई जा रही है. शुरुआत तौर पर दावा किया गया था कि जिस वक्त ये घटना हुई, तब अस्पताल में 171 मरीज थे. ऑक्सीजन लीक होने की घटना के बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. हालात को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का कहना है कि अब लीकेज को कंट्रोल कर लिया गया है.
आपको बता दें कि देश में इस वक्त मेडिकल ऑक्सीजन की भारी किल्लत चल रही है. अचानक कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होने की वजह से अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी है. कई राज्यों में ऑक्सीजन काफी मुश्किल से मिल रहा है, जिनमें महाराष्ट्र का नाम भी शामिल है.
भारत सरकार की ओर से राज्य सरकारों को भरोसा दिया गया है कि हर किसी को जल्द से जल्द ऑक्सीजन मुहैया कराई जाएगी. महाराष्ट्र से बीते दिन ही विशाखापट्टनम के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस रवाना की गई थी. भारतीय रेलवे द्वारा ये स्पेशल ट्रेन चलाई गई है, जो विशाखापट्टनम से ऑक्सीजन लाने का काम करेगी.
ये भी पढ़ें
- कनाडा में पुलिस का बड़ा एक्शन, Smuggling में पकड़े गए 25 पंजाबी, करोड़ों के Drug बरामद
- जालंधर में Private Hospital को DC ने दिए ये निर्देश
- Air India का बड़ा फैसला, इस देश को आने-जाने वाली सारी फ्लाईटस रद्द
- कोरोना के आगे सब बेबस, नहीं देखा ऐसा खौफनाक मंजर, रोते-रोते क्या कह रही है डॉक्टर, देखें Video
- 24 घण्टे में इतने लाख नए केस, धोनी के माता-पिता भी पॉज़िटिव
- बड़ी खबर! जालंधर का मशहूर आढ़ती Drug Smuggling में काबू!
- कर्फ्यु में वारदात! जालंधर में D-Mart के बाहर कपड़ा व्यापारी की बहिन से लाखों की लूट
- लॉकडाउन अंतिम विकल्प, युवा वर्ग मिलकर करे ये काम
- ‘संपूर्ण लॉकडाउन’ की और ये राज्य, कैबिनेट ने की सख्त लॉकडाउन की सिफारिश
- अब इस राज्य में एक सप्ताह का सख्त Lockdown
- बेलगाम कोरोना! Night Curfew के साथ ये राज्य वीकेंड पर रहेगा कम्पलीट लॉक
- RTI में खुलासा! इस वजह से पंजाब समेत इन राज्यों में हुई Corona Vaccine की शार्टेज