Prabhat Times
नई दिल्ली। दिल्ली के सी.एम. अरविंद केजरीवाल (Arwind Kejriwal) ने कहा कि 6 दिन का लॉकडाउन आज रात से लगाया जा रहा है। अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा।
केजरीवाल ने कहा की एल.जी. की मंजूरी से मजबूरी में ये फैसला लेना पड़ा है। क्योंकि बैड, दवाओं की कमी हो रही है। उन्हें पता है कि लॉकडाउन से आम जनता को को अपनी रोज़ी रोटी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है। केजरीवाल ने कहा जरूरत की वस्तुओं की कमी न होगी।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटे में लगभग 23,500 मामले आए हैं. कोरोना संक्रमण दर बहुत ज्यादा बढ़ गई है. दिल्ली के अस्पतालों में बेड की भारी कमी हो रही है. ICU बेड लगभग खत्म हो रहे हैं और सिर्फ 100 से भी कम ICU बेड बचे हैं. दवाईयों की कमी हो रही हैं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले लॉकडाउन के दौरान कई लोग दिल्ली से पलायन कर गए थे। लेकिन इस बार ऐसा न हो। अरविंद केजरीवाल ने आम जनता से अपील की है कि दिल्ली में छोटा सा लॉकडाउन है, इसलिए दिल्ली छोड़ कर न जाएं।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली छोड़कर मत जाइएगा. आने जाने में इतना समय खराब हो जाएगा. सरकार आपका पूरा ख्याल रखेगी. यह निर्णय हमने मुश्किल से लिया है. इन 6 दिनों के लॉकडाउन में हम दिल्ली में बड़े स्तर पर बेड की व्यवस्था करेंगे. केंद्र सरकार हमारी मदद कर रही है. हम इसके लिए शुक्रगुजार हैं.
सी.एम. केजरीवाल ने लोगों से सहयोग की अपील की है। साथ ही बताया है कि दिल्ली से सटे नोएडा, गुड़गांव आने वाले लोगों को वैलिड रिज़न बताना होगा। केजरीवाल ने लोगों से अपील की कि कोरोना चेन तोड़ने के लिए नियमों का पालन करें ताकी कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ी जा सके।

ये होगी पाबंदीयां और छूट

  • प्राईवेट दफ्तर खुलने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।
  • भारत सरकार के दफ्तर खुलेंगे, कर्मचारियों को आई.डी. कार्ड पर अनुमति
  • शादी समाराहों में 50 लोगों की अनुमती, ई-पास होगा जरूरी
  • गर्भवती महिलाओं को एमरजैंसी तौर पर आने जाने की अनुमति,
  • डाक्टर स्टाफ को वैलिड आई.डी. कार्ड पर आने जाने की अनुमति
  • स्कूल, कालेज, कोचिंग सैंटर, धार्मिक स्थल, पार्क बंद रहेंगे
  • हवाई, रेल या बस यात्रा करके दिल्ली आ जा रहे हैं, उन्हें छूट मिलेगी
  • मैट्रों में 50 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ ट्रैवल की अनुमति
  • डी.टी.सी. बसों में 50 प्रतिशत बसों में सफर की अनुमति
  • सामाजिक, राजनीतिक कार्यक्रम पर पूर्णतः बैन
  • स्टेडियम में बिना दर्शकों के कार्यक्रम का आयोजन।
  • अस्पताल, दुकानें मैडीकल स्टोर, मिल्क बूथ, सब्जी की दुकानें एमरजैंसी सेवाएं खुली रहेंगी।
ये भी पढ़ें