Prabhat Times
जालंधर। डिप्स (Dips) चेन के विभिन्न स्कूलों में हर्डल रेस का आयोजन किया गया। जिसमें प्रीविंग के बच्चों ने मिलकर ऑनलाइन एक्टिविटी में भाग लेकर काफी मस्ती की। नर्सरी केजी के बच्चों ने जमीन पर अलग-अलग शेप बना कर, लैमन रेस और आंखों पर पट्टी बांधकर हर्डलज़ को पार किया।
वहीं प्रैप कक्षा के बच्चों ने फ्रॉग, बैलून और पिल्लो रेस खेली। इस एक्टिविटी की खास बात यह थी इन में बच्चों के साथ उनके पेरेंट्स और ग्रैंड पेरेंट्स ने भी हंसते मुस्कुराते हुए भाग लिया।
डिप्स चेन के एम.डी सरदार तरविंदर सिंह ने कहा कि आज के समय में जरूरी है कि समय-समय पर बच्चे ऐसी एक्टिविटी में भाग लेते रहे। इस तरह के खेलों से बच्चों के मस्तिष्क का संपूर्ण विकास होता है। डिप्स स्कूलों के प्रिंसिपल्स और अध्यापकों ने मनोरंजक ढंग से हर्डल्ज़ रेसो को आयोजित करवाया।
ऑनलाइन क्लासों में बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए डिप्स के सी.ए.ओ रमनीक सिंह और जश्न सिंह ने कहा कि पढ़ाई के चलते बच्चे सारा दिन घर में रहते है ऐसे में बच्चों की दिनचर्या को मजेदार, ताज़गी से भरपूर, अनुशासित बनाए रखने के लिए जरूरी है कि इस तरह की एक्टिविटी लगातार करवाई जाए।
सीइओ मोनिका मंडोतरा ने बच्चों को जीवन में आने वाली मुश्किलों का डट कर सामना करने की प्रेरणा देते हुए इसी तरह आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इसी तरह खेलों को जीवन का अभिन्न अंग बनाने के लिए प्रेरित किया। इस गतिविधी में माता-पिता द्वारा बच्चों का भरपूर साथ दिया गया जैसे कि वह खुद का ही बचपन जी रहे हों।
डिप्स श्रृंखला के एमडी तरविंदर ने सभी अभिभावको से निवदेन किया कि वह अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम व्यतीत करके उन्हें बचपन की अच्छी यादें दें, ताकि इन पलों को वह जीवन भर याद रखें।
ये भी पढ़ें
- DGP कोरोना पॉज़िटिव, लगवा चुके थे वैक्सीन की दोनो डोज़
- सरकार सख्त!मास्क नहीं पहना तो होगा इतने हज़ार तक जुर्माना
- IPS कुंवर विजय प्रताप का बड़ा ब्यान! …इस बात पर राज़ी हैं कैप्टन अमरिंदर
- Weekend Lockdown पर चंडीगढ़ प्रशासन ने लिया ये फैसला
- जालंधर में इस बड़ी फैक्टरी में भीषण आग, सामने आई ये वजह
- Night Curfew में बड़ी वारदात!, जालंधर के इस बड़े School की पूर्व प्रिंसीपल के घर लाखों की चोरी
- देश में बेकाबू कोरोना, फिर सामने आये इतने लाख से ज्यादा संक्रमित
- Canada सरकार का बड़ा ऐलान, इतने हज़ार छात्रों, श्रमिकों को दी जाएगी PR
- Corona Blast से दहला मोहाली, पंजाब में 24 घण्टे में 4 हज़ार से ज्यादा नए केस
- पंजाब में Weekend Curfew पर सरकार ने लिया ये फैसला, सख्ती बढ़ाने के निर्देश
- पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, बिना परीक्षा प्रोमोट होंगे इन कक्षाओं के छात्र
- कारोबारियों के लिए Alert! इस दिन बंद रहेगी RTGS सुविधा