Prabhat Times
नई दिल्ली/चंडीगढ़। (Corona Update India) देश में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या रोज रिकॉर्ड तोड़ रही है. आज देश में पहली बार सबसे ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में 217,353 नए कोरोना केस आए और 1185 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि 1,18,302 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.
उधर, हरियाणा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाल तथा पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल की पत्नी व पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।
डरा रहे हैं देश के आंकडे
देश में अब तक कोरोना संक्रमण के एक करोड़ 42 लाख 91 हजार 917 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 1 लाख 74 हजार 308 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अब तक एक करोड़ 25 लाख 47 हजार 866 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. देश में फिरहाल 15 लाख 69 हजार 743 एक्टिव केस हैं.
महाराष्ट्र में कल कोरोना वायरस संक्रमण के 61,695 नए मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 36,39,855 पर पहुंच गई. जबकि इस महामारी से 349 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 59,153 हो गई है. कोविड-19 के एक दिन में सामने आए नए मामलों का अब तक का यह दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले 11 अप्रैल को 63,294 मामले दर्ज किए गए थे.
सुरजेवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी
कांग्रेस महासचिव और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। सुरजेवाला ने कहा, ‘‘आज सुबह जांच में मेरे कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। पिछले पांच दिनों के भीतर अगर कोई भी मेरे संपर्क में आया है तो पृथक-वास में रहे और जरूरी सावधानी बरते।’’
हरसिमरत बादल भी कोरोना पॉजिटिव
पूर्व केंद्रीय मंत्री और शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वो कोरोना पॉजिटिव आई हैं और उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है.
ये भी पढ़ें
- Canada सरकार का बड़ा ऐलान, इतने हज़ार छात्रों, श्रमिकों को दी जाएगी PR
- Corona Blast से दहला मोहाली, पंजाब में 24 घण्टे में 4 हज़ार से ज्यादा नए केस
- पंजाब में Weekend Curfew पर सरकार ने लिया ये फैसला, सख्ती बढ़ाने के निर्देश
- पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, बिना परीक्षा प्रोमोट होंगे इन कक्षाओं के छात्र
- कोरोना से हाहाकार!केजरीवाल सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
- कोरोना मचा रहा है तबाही! महज 10 दिन में ही इतने लाख हुए कोरोना के डेली केस
- असमंजस खत्म!CBSE 10वीं की परीक्षाएं रद्द, 12वीं के बारे किया ये ऐलान
- शिअद सुप्रीमो सुखबीर बादल ने खेला बड़ा दांव, राजनीति में हलचल तेज
- कारोबारियों के लिए Alert! इस दिन बंद रहेगी RTGS सुविधा