Prabhat Times
जालंधरकोरोना के हॉटस्पाट शहर जालंधर में संक्रमण लगातार जारी है। सरकार और स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों कोरोना वायरस संक्रमण की चेन नहीं टूट रही है।
आज भी जालंधर में कोरोना का धमाका हुआ है। रविवार को जालंधर में 260 के करीब मरीज़ों की रिपोर्ट पॉज़िटिव मिली है जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित 5 मरीज़ों ने दम तोड़ दिया है।
बहुत दिनों के बाद जालंधर में कोरोना संक्रमण से राहत महसूस की गई है। इससे पहले कई दिनों से लगातार रोजाना 400 से ज्यादा मरीज पॉजिटव आते रहें हैं।
बता दें कि पंजाब में कोरोना संक्रमण रूकने का नाम नहीं ले रहा है। पंजाब सरकार द्वारा नाईट कर्फ्यु, सोशल गैदरिंग सहित पाबंदीयां 30 अप्रैल तक लगाई हैं। पंजाब के सी.एम. संकेत दे चुके हैं कि अगर लोगों ने नियमों का पालन नहीं किया और एहतियात नहीं बरती तो और भी सख्ती की जाएगी। बीते दिन पंजाब में 58 लोगों की मृत्यु हुई और 3294 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

ये भी पढ़ें