Prabhat Times
जालंधर। Innocent Hearts के Innokids के पांचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, कपूरथला रोड एवं रॉयल वर्ल्ड स्कूल नूरपुर रोड) में प्री-प्राइमरी के के.जी 2 के विद्यार्थियों के लिए वर्चुअल ग्रेजुएशन सेरामनी का आयोजन किया गया।
अध्यापिकाओं ने बच्चों स्कूल के दौरान की सारी गतिविधियों को बहुत ही सुन्दर तरीके से वीडियो के द्वारा प्रस्तुत किया। बच्चों ने वर्चुअली रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा कविताओं व स्पीच द्वारा अपनी अध्यापिकाओं को धन्यवाद किया।
कोविड-19 के दौरान बच्चे स्कूल में नहीं आ पाए और उन्होंने घर से ही अपनी डांस की वीडियो बना कर भेजीं जिन्हें अध्यापिकाओं ने बहुत सराहा। नन्हें बच्चों के लिए यह मिला-जुला भाव है उन्हें पुरानी अध्यापिकाओं से पिछडऩे का दुख भी है तथा नई कक्षाओं में जाने की खुशी भी है।
इनोकिड्स की डायरैक्टर अलका अरोड़ा ने विद्यार्थियों को पहली कक्षा में प्रमोट होने पर बधाई दी। इस अवसर पर के.जी ढ्ढढ्ढ के विद्यार्थियों को उनकी तस्वीर लगे ई-सर्टीफिकेट भी भेजे गए।
इनोकिड्स की इचार्ज अध्यापिकाओं ने बताया कि बच्चों को इस तरह बढ़ते हुए देखना एक अच्छा अनुभव है। इनोसैंट हाट्स की एक्जैक्टिव डायरैक्टर ऑफ स्कूल्स मैडम शैली बौरी ने बच्चों को उनके सुनहरी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
ये भी पढ़ें
- कोरोना का कहर!इस शहर में धार्मिक स्थल, मॉल, सिनेमा हॉल फिर बंद
- बड़ी खबर! दो नहीं अब 3 बार लगेगा Corona का टीका!
- पंजाब में CM ने दिए Weekend lockdown के संकेत
- Robert Vadra कोविड पॉजिटिव, Priyanka Gandhi होम क्वॉरंटीन
- इस कंपनी ने दिया Mobile Users को तगड़ा झटका!
- Robert Vadra कोविड पॉजिटिव, Priyanka Gandhi होम क्वॉरंटीन
- BJP की इस सांसद और Bollywood एक्ट्रेस को हुई ये जानलेवा बीमारी
- खुशखबरी! करोड़ों लोगों को सरकार ने दी ये बड़ी राहत
- Private School प्रबंधकों को DC ने दिए ये सख्त आदेश
- बड़ा हादसा! मशहूर पंजाबी सिंगर की सड़क हादसे में मौत