Prabhat Times
चंडीगढ़। (Covid Punjab) राज्य में यू.के. वायरस स्ट्रेन के बढ़ते संक्रमण ने पंजाब सरकार को चिंतित कर दिया है। पाबंदियां 10 अप्रैल तक बढ़ाने के साथ ही पंजाब सरकार ने और सख्ती के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग को भी प्राथमिक वर्गों को जरूरी आधार पर निशाना बनाने के लिए टीकाकरण स्थानों की संख्या बढ़ाने के आदेश दिए गए।
मीटिंग में चर्चा हुई है कि 6 अप्रैल को पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण शिखर पर होगा। ऐसी सूचनाएं मिलने के पश्चात अब राज्य में भीड़ वाले ईलाकों में भी टीकाकरण मुिहम तेज करने के निर्देश दिए गए हैं।
आज मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हुई रिव्यू मीटिंग में विभाग द्वारा बताए गए आंकड़े से सरकार की चिंता बढ़ा दी है। आंकड़े बताते हैं कि वायरस का यू.के. स्ट्रेन राज्य में सबसे ज्यादा पाया जा रहा है। वायरस के स्तर का पता लगाने के लिए शुरुआत में एन.सी.डी.सी. को भेजे 401 कोविड पाॅजिटिव सैंपलों में से 326 केस यू.के. वायरस के पाये गए।
बाद में आई.जी.आई.बी. को भेजे 95 सैंपलों में से 85 सैंपल यू.के. स्ट्रेन के पाये गए। ये भी कहा गया है कि जिस प्रकार आंकड़े जिस तेजी से बढ़ रहे हैं, उसके मुताबिक 6 अप्रैल, 2021 को शिखर पर होगा। अनुमानों के अनुसार मई, 2021 के अर्ध या आखिर में मामलों की संख्या घटने लगेगी।
इसके इलावा यह भी बताया गया कि जालंधर, लुधियाना, पटियाला, साहिबजादा अजीत सिंह नगर, होशियारपुर और कपूरथला में और केस आने की संभावना है और यह भी संभावना है कि 40 साल या इससे कम के नौजवानों में यह केस सबसे अधिक होंगे।
डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता ने बताया कि पिछली मीटिंग से जब कोविड प्रोटोकोलों का उल्लंघन करने वालों के चालान करने और साथ ही आर.टी-पी.सी.आर. टेस्टिंग का फैसला लिया गया था, उस समय से 90,360 व्यक्तियों के चालान और कोविड टैस्ट किये गए हैं। उन्होंने पुलिस लाईनों में एक विशेष टीकाकरण मुहिम के लिए भी विनती की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी और प्राईवेट अस्पतालों में एल-2 और एल-3 बैड उपयुक्त संख्या में उपलब्ध हैं परन्तु कुछ प्राईवेट अस्पतालों में बैडों की उपलब्धता को बढ़ाने की जरूरत है जो बेहद गंभीर मरीजों का इलाज कर रहे हैं। उन्होंने सभी जिलों को नमूने लेने की गति तेज करने और विशेष तौर पर कोविड पाॅजिटिव मरीजों के संपर्कों के नमूने लेने और आर.ए.टी. को 30 प्रतिशत तक बढ़ाने सम्बन्धी हिदायत की।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि घरेलू एकांतवास के अधीन मरीजों की सख्त निगरानी की जानी चाहिए और जरूरत पड़ने पर उनको उचित स्तर के अस्पताल में स्थानांतरित किया जाना चाहिए।
उन्होंने सभी डीसीज और सिविल सर्जनों को यह यकीनी बनाने के लिए कहा कि नियमों के अनुसार एल-2 स्वास्थ्य संस्था में कोई मौत न हो और जब मरीज को गंभीर देखभाल की जरूरत पड़ती है तो उसे एल-3 स्वास्थ्य संस्था में जल्द स्थानांतरित करना चाहिए।
सभी जिलों को अपनी टीमों को मजबूत करने के लिए भी कहा गया है जिससे कोविड नमूने लेने सम्बन्धी डाटा एंट्री और निर्धारित लेबों में नमूने ले जाने में कम से कम समय लगे और टैस्ट का नतीजा 24 घंटों के अंदर उपलब्ध करवाया जाये।
टीकाकरण सम्बन्धी मुख्यमंत्री ने हिदायत की कि लाभार्थियों को टीकाकरण सम्बन्धी मंजूरी देने के लिए कोई भी फोटो आधारित शिनाख्ती कार्ड पर्याप्त होगा। सभी जिलों को सब-सैंटर स्तर तक की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं, डिसपैंसरियों, आयुर्वैदिक और होम्योपैथिक स्वास्थ्य संस्थाओं और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों को शामिल करके टीकाकरण केन्द्रों की संख्या में विस्तार करने के आदेश दिए गए हैं।
45 साल से अधिक आयु वर्ग के लिए 1 अप्रैल, 2021 से टीकाकरण शुरू किया जायेगा। टीकाकरण सम्बन्धी बुनियादी ढांचे को समझने के मकसद से सभी जिलों की सभी स्वास्थ्य सहूलतें जितनी जल्दी हो सके कोविड टीकाकरण केन्द्रों के तौर पर काम शुरू करना और 31 मार्च, 2021 तक काम करना यकीनी बनाऐंगी जिससे टीकाकरण केन्द्रों की संख्या में विस्तार किया जा सके और लाभार्थियों को निर्विघ्न टीकाकरण सहूलतें मुहैया करवाई जा सकें।
मुख्य सचिव ने बताया कि सभी जिलों को सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों और एफ.एल.डब्ल्यू को स्वयं को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने की सलाह भी दी गई है और जो टीके नहीं लगवाते, उनको हर हफ्ते कोविड टैस्ट करवाने की सख्त हिदायत की जाये जिससे उनको संक्रमण न हो और उनकी तरफ से दूसरों को संक्रमण ना फैलना यकीनी बनाया जा सके।
पंजाब सरकार के स्वास्थ्य और मैडीकल शिक्षा सलाहकार डा. के. के. तलवाड़ ने सुझाव दिया है कि कुछ चुनिंदा प्राईवेट अस्पतालों में कोविड के इलावा अन्य मरीजों के इलाज को 2-4 हफ्तों के लिए स्थगित किया जा सकता है और जहाँ कोई मैडीकल कालेज नहीं है, उन जिला अस्पतालों में और ऐंबूलैंसें उपलब्ध करवाई जा सकती हैं।
मुख्यमंत्री को भरोसा दिया गया कि स्वास्थ्य विभाग आर.टी.-पी.सी.आर. टेस्टिंग को बढ़ा कर 35,000 टैस्ट प्रति दिन करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
ये भी पढ़ें
- Private School प्रबंधकों को DC ने दिए ये सख्त आदेश
- पंजाब में इस दिन तक जारी रहेंगी Night Curfew सहित ये पाबंदीयां
- …जब फिसली BJP के इस वरिष्ठ नेता की जुबान, PM के बारे ही कह दी ये बड़ी बात, देखें Video
- बड़ी खबर!पार्क में ग्रिल से लटकता मिला BJP के वरिष्ठ नेता का शव
- बड़ा हादसा! मशहूर पंजाबी सिंगर की सड़क हादसे में मौत
- जालंधर में SHO ने किसानों का नाम लेकर BJP नेताओं को कही ये तीखी बात, मचा बवाल
- आखिर पंजाब में ही हाशिए पर क्यों जा रही है BJP! चर्चा शुरू
- लुधियाना में कोरोना का अब तक सबसे बड़ा धमाका, पहली बार इतने मरीज़ Positive
- पंजाब के इस जिला में BJP के MLA को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, कपड़े फाड़ डाले
- Driving License चाहिए तो पास करना होगा ये कठिन टेस्ट
- आम आदमी के लिए एक और चुनौती, 1 April से मंहगा हो जाएगा ये सब!
- सावधान!Hand Sanitizer से हो सकती है ये जानलेवा बीमारी!