Prabhat Times
नई दिल्ली। (Covishield) ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन (Oxford Vaccine) को लेकर यूरोपीय देशों से आ रही चिंताजनक खबरों को केद्र सरकार ने खारिज किया है. सरकार ने कहा है कि ये वैक्सीन पूरी तरह सेफ है और बेफिक्र होकर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल (Dr. VK Paul) ने कहा है-वैक्सीनेशन के बाद की कंडीशन पर निगाह रखने पर पाया गया है कि इस वैक्सीन से ब्लड क्लॉटिंग का खतरा नहीं है.
याद दिला दें कि भारत में ऑक्सफोर्ड इस वैक्सीन को सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के साथ मिलकर बना रहा है और यहां इसका नाम कोविशील्ड रखा गया है.
गौरतलब है कि यूरोपीय देश डेनमार्क, नॉर्वे और आइसलैंड ने अपने यहां ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन से वैक्सीनेशन पर तात्कालिक रोक लगा दी थी. इसे लेकर एक्सपर्ट्स ने स्टडी की थी.
फिर यूरोपियन यूनियन के एक्सपर्ट्स ने कहा था कि ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन से ब्लड क्लॉटिंग जैसी गंभीर समस्याओं के कोई संकेत नहीं मिले हैं.
एक्सपर्ट्स की हरी झंडी को वैक्सीन के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है. अब उन देशों में इस वैक्सीन के जरिए वैक्सीनेशन शुरू किया जा सकता है जहां पर रोक दिया गया था.
भारत ने भी रखी वैक्सीन के साइड इफेक्ट पर निगाह
इसके बाद खबर आई थी कि चिंताओं के मद्देनजर भारत भी अब इस वैक्सीन की समीक्षा करेगा. भारत की नेशनल टास्क फोर्स के सदस्य एनके अरोड़ा ने कहा था- हम विपरीत परिस्थितियों वाली घटनाओं पर ध्यान दे रहे हैं.
खासतौर पर वैक्सीन के बाद मौत और अस्पताल में भर्ती कराए जाने जैसी घटनाओं पर. हम इस बारे में जरूरत सूचित करेंगे अगर कोई गंभीर बात दिखाई देगी. तात्कालिक तौर पर चिंता की कोई बात नहीं दिख रही है क्योंकि देश में गंभीर साइड इफेक्ट्स के बेहद कम मामले सामने आए हैं. अब हम ब्लड क्लॉटिंग की परेशानियों पर भी निगाह बनाए हुए हैं.
अब नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने भी कोविशील्ड को लेकर चिंता न करने की अपील की है. उन्होंने साफ कर दिया है कि वैक्सीनेशन से कोई खतरा नहीं है. पॉल ने कहा-वैक्सीनेशन के बाद की गंभीर स्थितियों पर निगाह रखने वाली भारत की कमेटी ने भी कोविशील्ड से ब्लड क्लॉटिंग को नकारा है.
बीते कुछ दिनों से ये कमेटी लगातार ऐसे मामलों पर निगाह रख रही थी. मैं आपको आश्वस्त कता हूं कि ऐसे कोई संकेत नहीं मिले हैं.
ये भी पढ़ें
- रातों-रात चमकी पंजाब में इस महिला की किस्मत, 100 रूपए में निकला ये बड़ा ईनाम
- जालंधर में कोरोना का प्रकोप, 11 मरे, फिर बड़ी संख्या में मरीज़ Positive
- कोरोना का प्रकोप, केंद्र ने राज्यों को किया आगाह, पंजाब के पड़ौसी राज्य में सार्वजनिक होली मनाने पर पाबंदी
- कोेरोना का बढ़ता प्रकोप, देश के 18 राज्यों में मिले डबल म्यूटेंट वैरिएंट के सबूत
- पंजाब में 2 IPS सहित 10 पुलिस अधिकारी ट्रांसफर
- Bollywood के इस सुपर स्टार को हुआ कोरोना
- ये कैसे आदेश! 2021 में पंजाब के छात्रों को पढ़ाई जाएंगी 2006 के पैटर्न की किताबें!
- पंजाब सरकार के निशाने पर Private School, दिए ये सख्त आदेश
- कोरोना के नए स्ट्रेन का खतरा, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने PM मोदी से की ये अपील