Prabhat Times
जालंधर। महानगर जालंधर में कोरोना (Corona Jalandhar) संक्रमण बहुत तेज हो गया है। जालंधर में कोरोना काल के करीब डेढ साल के समय में अब तक का सबसे बड़ा ब्लास्ट हुआ है। डेढ साल में आज पहली बार जालंधर में 510 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है तथा 5 मरीज़ों की मृत्यु हुई है।
जालंधर में इतनी बड़ी संख्या में मरीज़ पॉज़िटिव आने के पश्चात सेहत विभाग में हड़कंप मच गया है। सेहत विभाग द्वारा सारी रिपोर्ट हाईकमान को भेजी जा रही है।
बता दें कि आज सुबह ही कोरोना महामारी के फैलने के कारण राज्य के हॉटस्पाट शहरों में कर्फ्यु की समयावधि बढ़ा दी गई है। कोरोना संक्रमण की चेन तोडने के लिए सरकार ने नाईट कर्फ्यु रात 9 बजे से सुबह बांच बजे तक किया है।
पंजाब सरकार और सेहत विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की अपील करते हुए कोरोना नियमों की पालन करने की अपील की है।
ये भी पढ़ें
- कोरोना को लेकर सरकार सख्त, हॉटस्पाट जिलों में Night Curfew का समय बदला
- जालंधर में Atulaya Lab के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश, की थी ये धांधली
- जालंधर में United Media Club का गठन, वरिष्ठ पत्रकार सुक्रांत बने प्रधान
- कोरोना वायरस रोकने के लिए पंजाब में होगी सख्ती, कैप्टन ने दिए संके
- विवाह समारोह में उलझे BJP नेता, ‘थप्पड़बाजी’ की चर्चा!
- 1 अप्रैल से इन बैंकों की चेकबुक हो जाएगी Invalid!
- Corona Vaccine लगवाने के बाद हो बुखार तो करें ये काम