Prabhat Times
चंडीगढ़। पंजाब के दिग्गज नेता और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी सदस्य जत्थेदार दयाल सिंह कोलियांवाली का सोमवार निधन हो गया है। उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली।
कोलियांवाली पिछले दो साल से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। कोलियांवाली के निधन से हलका लंबी में शाेक की लहर है। शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, विधायक बिक्रम सिंह मजीठिया, अकाली नेता पवन टीनू सहित कई नेताओं ने काेलियांवाली के निधन पर शाेक जताया है।
दयाल सिंह कोलियांवाली शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के कार्यकारी सदस्य थे तथा बादल परिवार के बहुत ही नजदीकी माने जाते थे। चुनाव के दौरान उन्होंने अकाली दल के लिए प्रचार किया था।
इसके अलावा अकाली दल की बैठकों में वह सक्रिय नेता के रुप में नजर आते थे। सरपंच का चुनाव जीतकर दयाल सिंह कोलियांवाली ने सियासत में कदम रखा था। कोलियांवाली पंजाब एग्रो इंडस्ट्रीज कार्पोरेशन के चेयरमैन व शिअद के जिला अध्यक्ष भी रह चुके थे। वे सर्विस इलेक्शन बोर्ड के सदस्य भी रह चुके थे। तीन बार SGPC के सदस्य रहे।
ये भी पढ़ें
- Bank Strike:इन 6 सरकारी बैंकों का नहीं होगा निजीकरण!
- गैस सिलेंडर फटा, जिंदा जले 4 बच्चों सहित एक ही परिवार के 5 सदस्य
- जालंधर में Corona का बड़ा ब्लास्ट, 7 मरे, बड़ी संख्या में मरीज़ Positive
- बड़ा आदेश! रेस्तरां, होटल में चाहिए Entry तो साथ रखनी होगी ये रिपोर्ट
- शिअद सुप्रीमो सुखबीर बादल का बड़ा एलान, इस सीट से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव-2022
- बड़ी खबर!ये काम किए बिना नहीं होगी Vehicle Insurance
- Corona Vaccine लगवाने के बाद हो बुखार तो करें ये काम