Prabhat Times
नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मौत के मामले में इंसाफ की बाट जोह रहे परिवार और फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है। ऐक्टर की मौत के करीब 9 महीने बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर रही है।
एनसीबी, ऐक्टर की मौत मामले में ड्रग्स केस की जांच कर रहा है। एनसीबी के मुंबई ज़ोनल हेड समीर वानखेड़े खुद इस चार्जशीट को स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में दाखिल करेंगे। बताया जाता है कि यह चार्जशीट 30,000 पन्नों का है।
चार्जशीट में रिया और शौविक के हैं नाम
बीते साल 14 जून 2020 को सुशांत की लाश उनके बांद्रा स्थित फ्लैट के बेडरूम में मिली थी। मामले में ड्रग्स चैट के सामने आने बाद एनसीबी ने इसकी जांच शुरू की थी। ड्रग पेडलर्स से लेकर सुशांत के मैनेजर्स तक से पूछताछ के बाद एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था।
करीब एक महीने जेल में रहने के बाद रिया चक्रवर्ती जमानत पर रिहा हैं। एनसीबी की चार्जशीट में रिया चक्रवर्ती के अलावा उनके भाई शौविक चक्रवर्ती का भी नाम है।
चार्जशीट में 33 लोगों को किया है नामजद
अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक एनसीबी ने अपनी चार्जशीट में 33 लोगों को नामजद किया है। रिया चक्रवर्ती और शौविक के अलावा में इसमें कई ड्रग पेडलर्स के नाम हैं। इनमें से अधिकतर ड्रग पेडलर्स को एनसीबी ने जांच के दौरान गिरफ्तार किया था।
बॉलिवुड की बड़ी हस्तियों से जुड़े ड्रग्स के तार
जांच के दौरान ड्रग्स के तार बॉलिवुड के कई बड़ी हस्तियों से जुड़े हुए पाए गए। इन सिलेब्रिटीज के नाम ड्रग पेडलर्स से पूछताछ में सामने आए। एनसीबी ने इसके बाद दीपिका पादुकोण से लेकर सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह से लेकर मधु मंटेना तक से मामले में पूछताछ की।
ड्रग्स केस में एनसीबी ने ऐक्टर्स के मैनेजर्स से भी पूछताछ की। इन्हीं पूछताछ और शुरुआती सबूतों के आधार पर रिया और शौविक को गिरफ्तार किया गया था। दोनों जमानत पर रिहा हैं।
रिया पर एनसीबी ने लगाए ये आरोप
रिया और शौविक पर आरोप हैं कि उन्होंने सुशांत को ड्रग्स सप्लाई किए। हालांकि, हाई कोर्ट में रिया को जमानत देते हुए कोर्ट ने यह भी माना कि एनसीबी के पास इस बात के कोई सबूत नहीं हैं कि रिया ने खुद ड्रग्स की खरीद-फरोख्त की या फिर खुद ड्रग्स लिए।
रिया ने भी अपने बयान में यही कहा कि उन्होंने सुशांत के कहने पर ही उनके लिए ड्रग्स उपलब्ध करवाए थे। सुशांत ने ही इसके लिए पैसे दिए थे और पेडलर्स की जानकारी भी सुशांत ने ही दी थी। रिया के भाई शौविक और उनके हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा पेडलर्स से सीधे संपर्क में थे।
ये भी पढ़ें
- रेल यात्रियों को झटका! Railway ने बढ़ाए किराए, अब इतने में मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट
- Farmer Protest के 100वें दिन ये Highway जाम करेंगे किसान
- Alert! आप भी डालते हैं Bank के Drop Box में चैक, तो जरूर पढ़ें ये खबर
- जालंधर में कोरोना का कहर, 6 महीने बाद आए बड़ी संख्या में मरीज़ Positive, 5 की मौत
- पंजाब पुलिस में फिर तबादले!,जालंधर, लुधियाना के DCP ट्रांसफर
- जालंधर में Vigilence का बड़ा एक्शन, रिश्वत लेते पकड़े गए ASI और पटवारी
- आ गई Hyundai की सबसे छोटी SUV, जानें क्या है इसमें खास
- WhatsApp पर आया कमाल का नया फीचर, यूज़र्स खुद कर सकेंगे ये काम
- मोदी सरकार का बड़ा प्लान, आधे रह जाएंगे Petrol-Diesel के दाम