Prabhat Times
नई दिल्ली। किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने एक दावा करके भारतीय जनता पार्टी (BJP) की बेचैनी बढ़ा दी है. राकेश टिकैत का कहना है कि इसी महीने आंदोलन के समर्थन में एक बीजेपी सांसद का इस्तीफा होगा. साथ ही वे संसद को संसद की नई मंडी बताते हुए कहा है कि किसान अपनी फसल पार्लियामैंट में बेचेंगे।
नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन के 100 दिन पूरे होने वाले हैं. किसान नेता राकेश टिकैत ने एक दावा करके भारतीय जनता पार्टी की बेचैनी बढ़ा दी है. राकेश टिकैत का कहना है कि इसी महीने आंदोलन के समर्थन में एक बीजेपी सांसद का इस्तीफा होगा, जितने बीजेपी के सांसद हैं, उतने दिन यह आंदोलन चलेगा.
हालांकि, राकेश टिकैत ने बीजेपी सांसद के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है. कुछ लोगों का कहना है कि इस्तीफा देने वाला सांसद पश्चिमी यूपी से हो सकता है, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि पंजाब या हरियाणा का बीजेपी सांसद अपना इस्तीफा दे सकता है.
राकेश टिकैत ने पार्लियामेंट पर मंडी बनाने की बात भी की. टिकैत ने कहा कि सरकार कहती है कि आप अपनी फसल कहीं भी बेच सकते हैं और किसी भी दाम में बेच सकते हैं, ऐसे में जहां खेती पर कानून बने हैं, उसी पार्लियामेंट के ठीक बाहर किसानों का फसल बेचना सही रहेगा, क्योंकि वहां पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी दी जा सकेगी.
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि वह किसानों को कह रहे हैं कि वह अपनी फसल लेकर सीधा दिल्ली आ जाएं और पार्लियामेंट पर ही अपनी फसल भेजें ताकि उन्हें सही कीमत मिल सके. राकेश टिकैत ने इस बात को भी दोहराया कि वह पश्चिम बंगाल में जाकर अगले महीने पंचायत करेंगे.
राकेश टिकैत का कहना है कि हालांकि उनका चुनाव हो या वोट से किसी प्रकार का कोई लेना देना नहीं है, लेकिन वहां जाकर वह किसानों को जागरूक करने का काम भी करेंगे और किसानों को यह बताएंगे कि कौन सी सरकार उनके हित में है. इससे पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा था कि तीनों कानून वापस लेने और एमएसपी की गारंटी का कानून बनने तक हमारा आंदोलन समाप्त होगा.
उन्होंने कहा था कि किसानों को कोई जल्दी नहीं है, चाहे जितना समय लगे, हम विपक्षी पार्टी को न बुला रहे हैं, न किसी को मना कर रहे हैं, हमारे साथ भाजपा के भी कई नेता हैं.
पश्चिम बंगाल में रैली करने के सवाल पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा था कि हम पर कोर्ट ने कोई पांबदी थोड़ी लगा रखी है, जहां हमारा मन करेगा, वहां सभा करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा निशाना केन्द्र सरकार पर है, जब कानून केन्द्र ने बनाएं है तो फिर केन्द्र ही वापस ले, राज्य सरकारों से हम क्यों लड़ेंगे.
इससे पहले मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अवतार सिंह भडाना ने तीन कृषि कानूनों पर केंद्र के रुख का विरोध करते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. भडाना का कहना था कि वो हमेशा किसानों के साथ खड़े रहे हैं और आगे भी रहेंगे.
ये भी पढ़ें
- पंजाब का बड़ा शराब ठेकेदार चंडीगढ़ में Arrest, लगे ये गंभीर आरोप
- जालंधर में Corona Blast, 4 की मौत, Student समेत 100 से ज्यादा मरीज़ Positive
- जालंधर की इस पॉश मार्किट में नगर निगम का बड़ा एक्शन
- जालंधर में Vigilence का बड़ा एक्शन, रिश्वत लेते पकड़े गए ASI और पटवारी
- पंजाब के इस Airport को बम से उड़ाने की धमकी!
- Sex Scandal में फंसे BJP के मंत्री ने दिया इस्तीफा
- Bollywood की इस एक्ट्रेस, डायरेक्टर के घर रेड
- ‘Sex Scandal’ में फंसे BJP के ये बड़े नेता, राजनीति में बवाल
- पंजाब में बड़ा हादसा, पुराने घर के मलबे में दबे 4 लोग, 2 छात्रों की मौत
- आ गई Hyundai की सबसे छोटी SUV, जानें क्या है इसमें खास
- WhatsApp पर आया कमाल का नया फीचर, यूज़र्स खुद कर सकेंगे ये काम
- मार्च में इतने दिन बंद रहेंगे Bank, बदल जाएंगे ये नियम
- मोदी सरकार का बड़ा प्लान, आधे रह जाएंगे Petrol-Diesel के दाम