Prabhat Times
जालंधर। महानगर में कोरोना (Corona) एक बार फिर कहर बरपा रहा है। जालंधर में अब कोरोना ने स्कूली छात्रों (Students) के अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। जालंधर में आज 81 के करीब कोरोना पॉज़िटिव आए हैं। इसमें बड़ी और डराने वाली बात ये है कि विभिन्न स्कूलों के 17 के करीब छात्र भी पॉज़िटिव हैं।
बता दें कि कोरोना महामारी एक बार फिर विकराल रूप धारण कर रही है। धीरे धीरे अब सबकुछ अनलॉक हो चुका है। इसी अनलॉक में सरकार ने सबसे अंत में स्कूल खोलने की अनुमती दी। और वही हुआ जिसका डर था।
हालांकि ज्यादातर पेरैंटस बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं, लेकिन जो स्कूल आ रहे हैं वे डर के साए में है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज मैरिटोरियस स्कूल, कपूरथला रोड़ तथा काहनांढेसियां के सरकारी स्कूल के 17 से ज्यादा छात्रों की रिपोर्ट पॉज़िटिव मिली है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक आज सामने आए 81 मरीज़ों में कुछ मरीज़ दूसरे जिलों के हैं तथा बाकी मरीज़ शहर के पॉश एरिया जी.टी.बी. नगर, ग्रेटर कैलाश सूर्या इंकलेव व अन्य ईलाकों के हैं।
ये भी पढ़ें
- हाहाकार!पंजाब में Petrol-Diesel के दाम बढ़े, इतने रूपए लीटर हो गया तेल
- Mukesh Ambani थ्रेट केस में पुलिस का बड़ा खुलासा
- पंजाब के कैबिनेट मंत्री एवं जालंधर के वरिष्ठ डाक्टर, कांग्रेसी नेता समेत इतने मरीज पॉजिटिव
- 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों का शंखनाद, पढ़ें पूरा चुनावी शैड्यूल
- Team India के इस ऑलराउंडर ने लिया इंटरनेशनल Cricket से सन्यास
- Balakot Air Strike!बड़ी जीत के बावजूद चिंतित थे भारत के सुरक्षा सलाहकार
- मोदी सरकार का बड़ा प्लान, आधे रह जाएंगे Petrol-Diesel के दाम
- GST स्लैब में बड़े बदलाव की तैयारी, ये चीज़ें होंगी सस्ती
- आप भी रखतें हैं Bank Locker में कीमती सामान तो जरूर पढ़ें ये खबर