Prabhat Times
चंडीगढ़। (Covid punjab) कोरोना महामारी का प्रभाव एक बार फिर बढ़ते ही पंजाब सरकार द्वारा एहतियातन पाबंदीयां लगा दी गई है। इस फैसले से पहले राज्य स्तरीय मीटिंग में स्वास्थ्य विभाग के सचिव हुसन लाल ने जानकारी दी है कि अमृतसर, होशियारपुर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला, एस.ए.एस. नगर (मोहाली), शहीद भगत सिंह नगर में पिछले दिनों में कोरोना मरीज़ों की संख्या में इज़ाफा हुआ है। इन जिलों में कोरोना संक्रमण देखते हुए राज्य में कोरोना की दूसरी लहर के अंदेशा है।
स्वास्थ्य सचिव की इस रिपोर्ट के पश्चात सी.एम. अमरेंद्र सिंह ने सख्त बरतने के निर्देश दिए। इन जिलों के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि अब तक टीका लगाऐ जाने के बाद मामूली बुरे प्रभाव के 61 मामले सामने आए थे जबकि छह मामले अति गंभीर और 14 गंभीर मामले सामने आए थे। यह सभी अब ठीक हो चुके हैं।
बता दें कि राज्य में कोविड के बढ़ रहे मामलों पर चिंता बढऩे के मद्देनजऱ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने इनडोर व आउटडोर गैदरिंग पर फिर से पाबंदीयां लगाई है। इनडोर पर 100 तथा आउटडोर कार्यक्रमों में 200 लोग शामिल हो सकेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मास्क/सामाजिक दूरी का सख़्ती के साथ पालन करने और टेस्टिंग भी बढ़ाकर प्रति दिन 30,000 तक करने के निर्देश दिए हैं।
मौजूदा स्थिति का जायज़ा लेने के लिए उच्च-स्तरीय वर्चुअल मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने डिप्टी कमीश्नरों को सम्बन्धित जिलों में हॉटस्पॉट इलाकों में ज़रूरत पडऩे पर रात का कर्फ़्यू लगाने के लिए अधिकृत किया है और माईक्रो कंटेनमेंट रणनीति भी अपनाई जायेगी।
उन्होंने पुलिस को मास्क पहनने, सभी रैस्टोरैंटों और मैरिज पैलेसों द्वारा कोविड निरीक्षक तैनात करने बारे जारी नोटिफिकेशन का सख़्ती के साथ पालन करवाने के भी निर्देश दिए हैं और इस उद्देश्य के लिए कर और आबकारी विभाग नोडल एजेंसी होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिनेमा घरों में संख्या कम करने का फ़ैसला एक मार्च के बाद लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्राईवेट दफ़्तरों और रैस्टोरैंटों को सभी मुलाजिमों के लिए कोरोना टैस्टों की ताज़ा रिपोर्ट प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा।
टेस्टिंग बढ़ाने के आदेश देते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने हर पॉजि़टिव व्यक्ति के संपर्क में आए 15 व्यक्तियों का अनिवार्य टेस्टिंग करवाने के हुक्म दिए हैं और इसकी निगरानी सी.पी.टी.ओज़ द्वारा की जायेगी जबकि स्वास्थ्य विभाग प्रगति का जायज़ा लेगा।
सुरक्षा उपायों की पालन के लिए पंजाब पुलिस की तरफ से उठाये कदमों के बारे मुख्यमंत्री को अवगत करवाते हुये डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता ने बताया कि रोकों को सख्ती के साथ अमल में लाने के लिए फील्ड अधिकारियों को हिदायतें जारी की जा चुकी हैं।
हर दिन बढ़ेंगे 800 मरीज
बैठक में राज्य सरकार के कोविड माहिरों के ग्रुप के प्रमुख डा. के. के. तलवाड़ ने कहा कि पॉजिटिविटी दर में हाल ही दौरान हुए वृद्धि के बारे विस्तार से अध्ययन किया जा रहा है जिससे नौजवानों में बढ़ते मामलों की बात सामने आई है। मौजूदा दर को देखते हुए पॉजिटिविटी दर दो हफ्तों में चार प्रतिशत तक बढ़ सकती है जिसका अर्थ होगा एक दिन में 800 मामले होंगे। उन्होंने इसकी रोकथाम के लिए तत्काल तौर पर कदम उठाए जाने की जरूरत पर जोर दिया।
बंद नहीं किए जाएंगे स्कूल
मुख्य सचिव विनी महाजन ने सरकारी स्कूलों को फिर बंद किये जाने से इन्कार करते हुए कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए विभाग की तरफ से सभी कदम उठाए जा रहे हैं। शिक्षा विभाग के सचिव कृष्ण कुमार ने इस मौके पर कहा कि अध्यापकों को स्कूलों में नोडल अधिकारी बनाया गया है जिससे विद्यार्थियों को कोविड के मद्देनजर संयमी व्यवहार यकीनी बनाने और मास्क का उपयुक्त इस्तेमाल करने के बारे दिशा -निर्देश दिए जा सकें।यह कदम इसलिए उठाये गए हैं क्योंकि हाल ही के दौरान फिर खोले गए स्कूलों खास कर लुधियाना (3.1 प्रतिशत) और बठिंडा (2.9 प्रतिशत) में बड़ी संख्या में पॉजिटिव दर में विस्तार हुआ था।
ये भी पढ़ें
- बठिंडा महारैली में सरेआम पहुंचा लक्खा सिधाना, हज़ारों लोगों के बीच कही ये बड़ी बात
- कोरोना संक्रमण पर कैप्टन सरकार फिर सख्त, लगाई ये पाबंदीया
- पंजाब में 11 IAS को मिली ये जिम्मेदारी, 2 DIG भी हुए पदौन्नत
- होटल के कमरे में मिला इस राज्य के MP का शव
- दिल्ली में मिला रिटायर्ड लेफ्टीनेंट कर्नल का लापता बेटा, CM ने ट्वीट कर कही ये बात
- GST स्लैब में बड़े बदलाव की तैयारी, ये चीज़ें होंगी सस्ती
- आप भी रखतें हैं Bank Locker में कीमती सामान तो जरूर पढ़ें ये खबर
- अब RC, DL पॉकेट में रखने की टैंशन खत्म, पंजाब सरकार ने दी ये बड़ी राहत