Prabhat Times
चंडीगढ़। (School Timings Punjab) कोरोना कॉल के करीब एक साल बाद अब पंजाब में स्कूल पूरे समय के लिए खुलेंगे। 22 फरवरी से पंजाब के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त तथा प्राईवेट स्कूलों का समय सरकार द्वारा बदला गया है।
पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने शुक्रवार को कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के सरकारी, सहायता प्राप्त और प्राईवेट स्कूलों का समय बदला गया है जोकि 22 फरवरी, 2021 से लागू होगा।
विजय इंदर सिंगला ने बताया कि सोमवार से प्राईमरी स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक होगा जबकि मिडल/हाई/ सीनियर सेकंडरी स्कूल सुबह 9 बजे 3:20 तक खुलेंगे।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि अभिभावकों ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के फिर से स्कूल खोलने के फ़ैसले का समर्थन किया क्योंकि उनकी सरकार ने महामारी के दौरान सुरक्षा उपायों का पूर्ण पालन करते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा को यकीनी बनाया था।
उन्होंने कहा कि यह वार्षिक परीक्षाओं से पहले फाईनल रिवीज़न का समय है और इसलिए अभिभावक और अध्यापकों द्वारा लगातार की जा रही माँग को स्वीकार करते हुए विभाग ने स्कूलों के समय को बदलने का फ़ैसला किया है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि फिर से स्कूल खालने से पहले विभिन्न मध्यमों द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही थी और कोविड महामारी के कारण अध्यापकों और विद्यार्थियों को शारीरिक रूप में एक दूसरे के सामने आने का मौका बहुत कम मिला।
स्कूलों में प्री-बोर्ड परीक्षाएं करवाई जा रही हैं और विद्यार्थियों की कारगुज़ारी का जायज़ा लेने के उपरांत विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। सिंगला ने कहा कि स्कूलों के समय में तबदीली होने से विद्यार्थियों और अध्यापकों को फाईनल रिवीज़न के लिए और ज्यादा समय मिलेगा जोकि उनको परीक्षाओं में बेहतर कारगुज़ारी के लिए मददगार सिद्ध होगा।

ये भी पढ़ें