Prabhat Times
नई दिल्ली। राज्यसभा में चार सांसदों के कार्यकाल पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सदन में फेयरवेल स्पीच दी। इस दौरान कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद पर बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी भावुक हो गए।
पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद की तारीफ करते हुए कहा कि ‘मुझे चिंता इस बात की है कि गुलाम नबी जी के बाद इस पद को जो संभालेंगे, उनको गुलाम नबी जी से मैच करने में बहुत दिक्कत पड़ेगी। क्योंकि गुलाम नबी जी अपने दल की चिंता करते थे लेकिन देश की और सदन की भी उतनी ही चिंता करते थे। यह छोटी बात नहीं है, यह बहुत बड़ी बात है।’ मैं शरद पवार जी को भी इसी श्रेणी में रखता हूं।
मुझे याद है कि कोरोना काल में मैं फ्लोर लीडर्स की मीटिंग कर रहा था, उसी दिन गुलाम नबी जी का फोन आया कि सभी पार्टी नेताओं की बैठक जरूर कीजिए। मुझे अच्छा लगा कि उन्होंने मुझे सुझाव दिया और मैंने उनके कहने पर बैठक की भी।
पीएम मोदी ने कहा, ‘शायद ही कोई ऐसी घटना हो जिसमें हम दोनों के बीच कोई संपर्क सेतु न रहा हो। एक बार आतंकियों ने हमला कर दिया, करीब आठ लोग मारे गए थे। सबसे पहले मुझे गुलाम नबी जी का फोन आया। और वो फोन सिर्फ सूचना देने का नहीं था, उनके आंसू रुक नहीं रहे थे। फोन पर ही। उस समय प्रणब मुखर्जी साहब डिफेंस मिनिस्टर थे। मैंने उनको फोन किया कि अगर फोर्स का हवाई जहाज मिल जाए। डेड बॉडी लाने के लिए। उन्होंने कहा चिंता मत कीजिए। लेकिन रात में फिर गुलाम नबी जी का फोन आया। वे एयरपोर्ट पर थे। यह कहते हुए पीएम भावुक हो गए।
पीएम मोदी ने इसके बाद पानी पीया और फिर माफी मांग कर एक बार फिर रुंधे गले से भाषण पूरा किया। उन्होंने आगे कहा, ‘एयरपोर्ट से ही उन्होंने मुझे फोन किया और जैसे अपने परिवार के सदस्य की चिंता करेंगे, वैसी चिंता…. ‘ पीएम मोदी ने कहा पद और सत्ता जीवन में आते रहते हैं लेकिन उसे कैसे पचाना है….और इसके बाद पीएम मोदी ने गुलाम नबी आजाद की तरफ देखते हुए सैल्यूट किया।
दूसरे दिन सुबह फिर फोन आया कि मोदी जी सब लोग पहुंच गए। इसलिए एक मित्र के रूप में गुलाम नबी जी का घटनाओं और अनुभव के आधार पर मैं आदर करता हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि उनकी सौम्यता, नम्रता, इस देश के लिए कुछ कर गुजरने की कामना उन्हें चैन से बैठने नहीं देंगे।
देखें Video
#WATCH: PM Modi gets emotional while reminiscing an incident involving Congress leader Ghulam Nabi Azad, during farewell to retiring members in Rajya Sabha. pic.twitter.com/vXqzqAVXFT
— ANI (@ANI) February 9, 2021
ये भी पढ़ें
- लाल किले पर हिंसा का मास्टर माईंड Deep Sidhu गिरफ्तार, हो सकते हैं अहम खुलासे
- पंजाब पुलिस के 6 एस.पी. ट्रांसफर
- बड़ी वारदात! दिन दिहाड़े बैंक डकैती, गन प्वाईंट पर लूटे इतने लाख
- जालंधर से एक औैर Travel Agent फरार!, ठगे गए लोगों का प्रदर्शन
- किसान आंदोलन पर बोले PM मोदी,…खत्म कीजिए आंदोलन, MSP को लेकर कही ये बड़ी बात
- वेब सीरीज़ की ये मशहूर एक्ट्रेस गिरफ्तार, करती थी गंदा धंधा
- टिकरी बार्डर पर दो किसानों की मौत, Suicide नोट में लिखी ये बड़ी बात
- Mahindra Thar के इस वेरिएंट में आई खराबी, कंपनी ने लिया ये फैसला
- Cambridge International में हुआ पहला ऑफलाइन ओपन शतरंज टूर्नामैंट
- चक्का जाम खत्म, टिकैत ने दिया केंद्र को इस दिन तक अल्टीमेटम
- किसानों के Chakka Jam के बीच नवजोत सिद्धू ने किया Tweet, कही ये बड़ी बात
- पंजाब में किसानों का चक्का जाम! हाईवे जाम, जब्रदस्त प्रदर्शन