Prabhat Times
पटियाला। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह (Captain Amrinder Singh) ने आज कहा कि सिंघू बॉर्डर पर राज्य के कांग्रेसी सांसद और विधायक पर हुए हमले के पीछे किसानों का नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी के वर्करों का हाथ है, जिनका एकमात्र एजेंडा भाजपा के इशारे पर गड़बड़ी पैदा करके किसानों के संघर्ष को कमज़ोर करना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान पिछले दो महीनों से दिल्ली की सरहद पर बिना किसी ऐसी कार्यवाही को अंजाम दिए शांतमयी ढंग से आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान संसद के नज़दीक आप वर्कर मौजूद थे जिन्होंने पंजाब कांग्रेस के संसद मैंबर रवनीत सिंह बिट्टू और विधायक कुलबीर सिंह जीरा पर हमला किया और धक्का-मुक्की की गई। उन्होंने कहा, ‘‘आप वर्कर पहले ही वहां खड़े हुए थे।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमले के लिए कोई अन्य नहीं बल्कि आप जिम्मेदार है। किसान जिम्मेदार नहीं हैं।’’
पटियाला में अलग-अलग समागमों के दौरान पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आप को यह बात अच्छी तरह से समझ लेनी चाहिए कि यह मुल्क मार-धाड़ से नहीं बल्कि लोकशाही (लोकतांत्रिक) पर पनप रहा है।’’
बाद में मुख्यमंत्री ने कहा कि ख़ुफिय़ा रिपोर्टों के मुताबिक आप वर्करों ने किसानों में घुसपैठ की और कांग्रेसी नेताओं पर हमला कर दिया। आम आदमी पार्टी द्वारा उन्होंने और उनकी सरकार के अक्स को चोट पहुँचाने की बोखलाहट में लगातार भद्दी हरकतें की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि किसानों को गुमराह करने के लिए पंजाब में कांग्रेस सरकार के बारे में झूठा प्रचार फैलाने के लिए आप की चालें नाकाम होने के बाद उन्होंने बिट्टू और जीरा के खिलाफ हिंसक कार्रवाई की।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि किसानों द्वारा पंजाब कांग्रेस के नेताओं पर हमला करने का कोई आधार नहीं बनता। उन्होंने कहा, ‘‘आप के लिए ऐसे हत्थकंडे उनकी सरकार और किसानों के दरमियान दरार डालने में सहायक नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि आप वर्कर अरविन्द केजरीवाल, जो भाजपा लीडरशिप के इशारों पर नाच रहा है, के कहने पर महीनों से ऐसा करने की कोशिशें कर रहे हैं।’’
इसी दौरान पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि वह आशावान हैं कि किसानों का कल होने वाला ट्रैक्टर मार्च शांतमयी रहेगा। काले कृषि कानूनों के खिलाफ संघर्ष कर रहे किसानों और किसान संगठनों को स्थिति की गंभीरता को समझती है और वह ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे उनका अपना नुकसान होता हो।
किसान आंदोलन की फंडिंग के स्रोत संबंधी पूछे जाने पर कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि वह पाकिस्तान से फंडिंग के बारे में कुछ नहीं जानते। उन्होंने कहा कि किसानों और उनके गाँवों को भारत के अंदर से और बाहर से उनके समर्थकों और शुभचिंतकों और खेती से जुड़े लोगों से फंड आ रहे हैं।
कृषि संबंधी उच्चाधिकार प्राप्त समिति के मुद्दे पर लोगों को गुमराह करने के लिए आप को आड़े हाथों लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राघव चढ्ढा को अपना मुँह खोलने से पहले तथ्य खंगालने की ज़रूरत है।’’
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि जब समिति की पहली मीटिंग हुई थी तो उस समय पर पंजाब इसका मैंबर भी नहीं था और उनकी तरफ केंद्र सरकार को पत्र लिखने के बाद समिति में शामिल किया गया था। उन्होंने कहा कि दूसरी मीटिंग में वित्तीय मसले विचारे गए, जिसमें मनप्रीत सिंह बादल शामिल हुए थे, जबकि आखिऱी मीटिंग में कृषि सचिव काहन सिंह पन्नू ही शामिल हुए थे।
राज्यों के हक छीनने के लिए केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि चाहे कृषि राज्य का विषय है, परन्तु केंद्र सरकार मुल्क के संघीय ढांचे को तोडऩे के लिए पूरा ज़ोर लगा रही है।
ये भी पढ़ें
- Lockdown में 10 लोगों ने कमाया इतना पैसा कि फ्री लग सकती है हर किसी को Corona Vaccine!
- किसानों का ऐलान!Tractor Rally के बाद इस दिन करेंगे एक और बड़ा प्रदर्शन
- अस्पतालों में इन लोगों का ईलाज होगा Free, सरकार की बड़ी योजना
- लुधियाना के DCP राजेन्द्र सिंह चीमा का निधन
- Bigg Boss फेम इस अभिनेत्री ने की खुदकुशी, सामने आई ये वजह
- किसान आंदोलन के बीच नई परेशानी में मोदी सरकार, शुरू हो सकता है एक और आंदोलन!
- Tractor Rally में गड़बड़ी की आशंका, पाकिस्तान कर रहा है ये काम
- MP रवनीत बिट्टू के बाद सिंघू बार्डर पर पंजाब के MLA की पगड़ी उतरी
- पंजाब के इस पुलिस अधिकारी के बेटे ने मचाई Music Industry में सनसनी
- पंजाब के इस MP के साथ सिंघू बार्डर पर धक्कामुक्की, तोड़े कार के शीशे
- White House के गेट पर ही खड़े रह गए Joe Biden, जाते जाते ट्रंप कर गए ये खेल
- किसानों की Tractor Rally को लेकर दिल्ली पुलिस का बड़ा फैसला
- हवाई सफर करना है तो साथ रखना होगा एक और Passport!
- उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए Jio ने दी ये बड़ी ऑफर
- शिअद के ये नेता कर रहे हैं जालंधर केंद्रीय विस क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी
- पंजाब जीतने के लिए शिअद सुप्रीमो सुखबीर बादल ने बनाया ये मास्टर प्लान