Prabhat Times
चंडीगढ़। देश में कोरोना के बीच अब बर्ड फ्लू (Bird Flu) ने भी तेजी से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. भारत के छह राज्यों में अब तक बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है, जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और छत्तीसगढ़ में पक्षियों के सैंपल लैब में भेजे गए हैं.
हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और केरल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. मध्य प्रदेश और केरल से बढ़कर बर्ड फ्लू के वायरस ने चार राज्यों को अपनी चपेट में ले लिया है.
हिमाचल प्रदेश के पोंग इलाके में बर्ड फ्लू (Bird Flu) की पुष्टि के बाद हड़कंप मच गया है. वहीं, बर्ड फ्लू वायरस की दहशत हिमाचल के पड़ोसी राज्य पंजाब तक पहुंच गई है.
हालांकि, पंजाब में अभी तक बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन पंजाब ने भी बर्ड फ्लू फैलाव रोकने के लिए बड़ा फैसला लिया है। पंजाब ने आयात पर प्रतिबंध लगाया तो साथ ही इस बीच हरियाणा के पंचकुला में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद सरकार ने डेढ़ लाख से ज्यादा मुर्गियों को मारने का फैसला किया है.
पंजाब ने लगाया बैन
पंजाब सरकार द्वारा पड़ौसी राज्यों में पक्षियों समेत पोल्ट्री को प्रभावित करने वाले बर्ड फ्लू के फैलाव के मद्देनज़र राज्य को कंट्रोल्ड एरिया घोषित किया गया है।
सरकार ने 15 जनवरी तक तुरंत प्रभाव से पंजाब मेंराज्य में पोल्ट्री और बिना पोर्सेस वाले पोल्ट्री मीट समेत जीवित पक्षियों के आयात पर पूर्ण पाबंदी लगा दी है।
राजस्थान के 11 जिलों में फैला बर्ड फ्लू
राजस्थान में भी बर्ड फ्लू (Bird Flu) ने दस्तक दे दी है. सूबे के सवाई माधोपुर, पाली, दौसा और जैसलमेर समेत 11 जिलों में बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि हुई है. उधर, मध्य प्रदेश में बर्ड फ्लू की पुष्टि वाले जिलों की फेहरिस्त बढ़ती जा रही है.
मंदसौर और नीमच में भी वायरस कन्फर्म हुआ है. एहतियात बरतते हुए इंदौर के एक पॉल्ट्री फॉर्म में साढ़े चार सौ मुर्गियों को मार दिया गया है.
गुजरात के जूनागढ़ में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. केरल के दो प्रभावित जिलों में मुर्गियों को मारा गया है. केरल, हरियाणा और हिमाचल के प्रभावित इलाके के दौरे के लिए केंद्रीय टीम को भेजा गया है.
Okhla Bird Sanctuary में अलर्ट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मयूर विहार III इलाके के एक पार्क में मृत कौए मिलने के बाद बर्ड फ्लू की जांच कराई जा रही है. उधर, ओखला बर्ड सेंक्चुरी में भी अलर्ट जारी है. निगरानी के लिए रैपिड रिस्पॉन्स टीम तैयार है.
बता दें कि दिल्ली में पिछले चार दिनों में करीब पचास कौओं की मौत के बाद बर्ड फ्लू की दहशत है. जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं. हालांकि, अभी तक बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सरकार पूरी तरह अलर्ट है.
दिल्ली सरकार ने देश में तेजी से पांव पसारते बर्ड फ्लू (Bird Flu) के बीच राजधानी में पहले ही रैपिड रिस्पांस टीम को तैयार कर दिया है. जो हालात पर पैनी नजर रख रही है. बर्ड फ्लू से दहशत का आलम ये है कि लोगों ने चिकन खाना कम कर दिया है.
हरियाणा समेत कई राज्यों में बर्ड फ्लू (Bird Flu) के खतरे को देखते हुए पंजाब सरकार ने दूसरे राज्यों से आने वाले मीट, मुर्गों और अंडों पर अगले सात दिनों के लिए प्रतिबंध लगा दिया है.
ये भी पढ़ें
- इस राज्य के पूर्व CM का निधन, अलग फॉर्मूले से हासिल की थी सत्ता
- महाराष्ट्र में बड़ा हादसा!,अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात बच्चे जिंदा जले
- BSNL ने उपभोक्ताओं को दिया बड़ा ऑफर, मिलेगा ये फायदा
- केंद्र के रवैये पर किसान ने लिखा ये नोट…और बैठक खत्म
- पंजाब की 87 वर्षीय महिला ने इस विवादित अभिनेत्री पर ठोका मुकद्दमा
- पंजाब के पड़ौसी राज्य में Bird Flu की पुष्टि
- विजीलैंस ब्यूरो पंजाब में बड़ा फेरबदल, 13 अधिकारियों का तबादला
- पंजाब के इस चर्चित गोलीकांड में 2 पुलिस अधिकारियों पर सरकार का बड़ा एक्शन
- Creta, Kia Seltos को टक्कर देगी Skoda की ये अपकमिंग SUV
- जालंधर की इस पॉश कालोनी में Blast!
- ट्रंप समर्थकों का अमेरिकी कैपिटल पर हमला, 4 की मौत, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
- बच्चों का स्कूल जाना अनिवार्य है या नहीं?, पढ़े सरकार के दिशा-निर्देश
- पंजाब में बड़ी घटना! युवती ने माता-पिता के साथ की आत्महत्या
- SBI खाताधारकों को बड़ी राहत, अब घर बैठे मिलेंगी ये सुविधाएं
- शिअद के ये नेता कर रहे हैं जालंधर केंद्रीय विस क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी
- पंजाब जीतने के लिए शिअद सुप्रीमो सुखबीर बादल ने बनाया ये मास्टर प्लान