Prabhat Times
नई दिल्ली। मकान खरीदने की इच्छा रखने वालों को भारतीय स्टेट बैंक (sbi) ने अच्छी खबर दी है. बैंक ने होम लोन (home loan) की दरों में 30 बेसिस पॉइंट यानी 0.3 फीसदी की कटौती कर दी है.
यही नहीं, बैंक ने प्रोसेसिंग फीस को पूरी तरह माफ करने की घोषणा की है. यह ब्याज दर आठ बड़े शहरों में होम लोन के लिए भी उपलब्ध रहेगी और यह 5 करोड़ रुपये तक के लोन पर मिलेगी.
कितनी होगी ब्याज दर
बैंक द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि होम लोन पर नई ब्याज दरें सिबिल स्कोर से जुड़ी हुई हैं और 30 लाख रुपये तक के कर्ज के लिए 6.80 फीसदी से शुरू हैं, जबकि 30 लाख रुपये से अधिक के लोन के लिए ब्याज दर 6.95 फीसदी से शुरू होगी.
महिला कर्जदारों को मिलेगी अतिरिक्त छूट
बैंक ने बताया कि महिला कर्जदारों को 0.05 फीसदी की अतिरिक्त छूट मिलेगी. बयान के मुताबिक, ‘घर खरीदारों को आकर्षक रियायत देने के मकसद से, देश के सबसे बड़े ऋणदाता एसबीआई ने होम लोन पर 30 बीपीएस (0.30 फीसदी) की छूट और प्रोसेसिंग फीस पर 100 फीसदी छूट देने की घोषणा की है.’
मार्च 2021 तक मिलेगी छूट
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बैंक के प्रबंध निदेशक (खुदरा और डिजिटल बैंकिंग) सीएस सेट्टी ने कहा कि, ‘हमें मार्च 2021 तक अपने संभावित होम लोन ग्राहकों के लिए छूट बढ़ाने की खुशी है.’
योनो एप से कर सकते हैं आवेदन
बैंक ने कहा कि पांच करोड़ रुपये तक के ऋण के लिए आठ महानगरों में 0.30 फीसदी तक की ब्याज रियायत भी उपलब्ध है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि ग्राहक योनो एप के माध्यम से घर बैठे आसानी से आवेदन कर सकते हैं और 0.05 फीसदी की अतिरिक्त ब्याज की राहत पा सकते हैं.
ये भी पढ़ें
- BSNL ने उपभोक्ताओं को दिया बड़ा ऑफर, मिलेगा ये फायदा
- केंद्र के रवैये पर किसान ने लिखा ये नोट…और बैठक खत्म
- पंजाब की 87 वर्षीय महिला ने इस विवादित अभिनेत्री पर ठोका मुकद्दमा
- पंजाब के पड़ौसी राज्य में Bird Flu की पुष्टि
- विजीलैंस ब्यूरो पंजाब में बड़ा फेरबदल, 13 अधिकारियों का तबादला
- पंजाब के इस चर्चित गोलीकांड में 2 पुलिस अधिकारियों पर सरकार का बड़ा एक्शन
- Creta, Kia Seltos को टक्कर देगी Skoda की ये अपकमिंग SUV
- जालंधर की इस पॉश कालोनी में Blast!
- ट्रंप समर्थकों का अमेरिकी कैपिटल पर हमला, 4 की मौत, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
- बच्चों का स्कूल जाना अनिवार्य है या नहीं?, पढ़े सरकार के दिशा-निर्देश
- पंजाब में बड़ी घटना! युवती ने माता-पिता के साथ की आत्महत्या
- SBI खाताधारकों को बड़ी राहत, अब घर बैठे मिलेंगी ये सुविधाएं
- शिअद के ये नेता कर रहे हैं जालंधर केंद्रीय विस क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी
- पंजाब जीतने के लिए शिअद सुप्रीमो सुखबीर बादल ने बनाया ये मास्टर प्लान