Prabhat Times
नई दिल्ली। दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर तीनों नए कृषि कानूनों (Farm Laws) का विरोध कर रहे किसानों ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस (Republic Day) के दिन ट्रैक्टर रैली आयोजित करने की धमकी दी है.
इसके अलावा किसानों ने कहा है कि 23 जनवरी को, यानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सभी राज्यपालों के आवास पर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
किसान आंदोलन (Farmers Protest) का समन्वय कर रही 7 सदस्यीय समन्वय समिति ने आज राष्ट्रीय राजधानी में अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि अगर किसानों की मांगें नहीं मानी गई तो दिल्ली के चारों ओर लगे मोर्चों से किसान 26 जनवरी को दिल्ली में प्रवेश कर ट्रैक्टर ट्रॉली और अन्य वाहनों के साथ “किसान गणतंत्र परेड” करेंगे.किसान नेताओं ने यह स्पष्ट किया की यह परेड गणतंत्र दिवस की आधिकारिक परेड की समाप्ति के बाद होगी. किसान प्रतिनिधियों ने कहा, “हमने सरकार को पहले दिन ही बता दिया था कि हम तीनों किसान विरोधी कानूनों को रद्द कराए बिना यहां से हटने वाले नहीं हैं.
ऐसे में सरकार के पास दो ही रास्ते हैं: या तो वह जल्द से जल्द इस बिन मांगी सौगात को वापस ले और किसानों को एमएसपी पर खरीद की कानूनी गारंटी दे, या फिर किसानों पर लाठी-गोली चलाए.”
किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा, “हम अब आर पार की लड़ाई में एक निर्णायक मोड़ पर आ पहुंचे हैं. 26 जनवरी तक हमारे दिल्ली में डेरा डालने के दो महीने पूरे हो जाएंगे.
हमने इस निर्णायक कदम के लिए गणतंत्र दिवस को चुना क्योंकि यह दिन हमारे देश में गण यानी बहुसंख्यक किसानों की सर्वोच्च सत्ता का प्रतीक है.” इस अवसर पर संयुक्त किसान मोर्चा ने अब से गणतंत्र दिवस तक आंदोलन को तेज और व्यापक बनाने के अनेक कार्यक्रमों की घोषणा की.
इस आंदोलन को पूरे देश में गति देने के लिए 6 जनवरी से 20 जनवरी तक सरकारी झूठ और दुष्प्रचार का भंडाफोड़ करने के लिए “देश जागृति पखवाड़ा” मनाया जाएगा. इस पखवाड़े में देश के हर जिले में धरने और पक्के मोर्चे आयोजित किए जाएंगे.
किसानों में और बाकि जनता में जागृति लाने के लिए अनेक स्थानों पर रैलियां और सम्मेलन आयोजित होंगे.
किसानों और सरकार के बीच 4 जनवरी को अगले दौर की बातचीत होनी है. किसान नेताओं ने कहा कि अगर सरकार से 4 जनवरी की वार्ता विफल रहती है तो 6 जनवरी को किसान केएमपी एक्सप्रेसवे पर मार्च निकालेंगे.
उसके बाद शाहजहांपुर पर मोर्चा लगाए किसान भी दिल्ली की तरफ कूच करेंगे. 13 जनवरी को लोहड़ी/ संक्रांति के अवसर पर देशभर में “किसान संकल्प दिवस” बनाया जाएगा और इन तीनों कानूनों को जलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें
- सबसे सस्ती इस SUV ने मचाया धमाल, जानिए कितनी सेफ है रोड पर
- कैप्टन अमरिंदर सिंह को जान से मारने की धमकी, पंजाब के इस जिला में लगे पोस्टर
- जालंधर में बड़ी घटना, फ्लाईओवर से युवती ने लगाई छलांग, सामने आई ये वजह
- पंजाब के ये तीन वरिष्ठ IPS अधिकारी हुए पदौन्नत, बने DGP
- नए साल के पहले दिन झटका, LPG cylinder के बढ़ गए दाम
- पंजाब में भाजपा के इस पूर्व मंत्री के घर फैंका गोबर
- इस दिन से शुरू होंगे CBSE 10वीं, 12वीं के एग्ज़ाम
- Jio ने दिया यूजर्स को न्यू ईयर गिफ्ट, 1 जनवरी से ये सर्विस बिल्कुल फ्री
- साल के साथ-साथ बदल जाएंगे ये नियम, आप पर पड़ेगा असर!
- नए साल में आया ‘नया कोरोना वायरस’, ये हैं 5 शुरुआती लक्षण
- जनवरी 2021 में इतने दिन बंद रहेंगे Bank, लिस्ट देख कर करें प्लान
- जल्द कर लें खरीदारी, जनवरी से मंहगा हो जाएगा ये सब!
- शिअद के ये नेता कर रहे हैं जालंधर केंद्रीय विस क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी
- पंजाब जीतने के लिए शिअद सुप्रीमो सुखबीर बादल ने बनाया ये मास्टर प्लान