Prabhat Times
नई दिल्ली। किसान संगठनों और सरकार के बीच बैठक खत्म हो गई है. ये बैठक करीब पांच घंटे तक चली. ये सातवें दौर की बैठक थी. अगली बैठक 4 जनवरी को होगी. किसान नेता के मुताबिक सरकार ने पराली अध्यादेश और बिजली बिल वापस लेने का भरोसा दिया है.
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसानों ने चार प्रस्ताव रखे थे, जिसमें दो पर सहमति बन गई है. पर्यावरण संबंधी अध्यादेश पर रजामंदी हो गई है. एमएसपी पर कानून को लेकर चर्चा जारी है. हम एमएसपी पर लिखित आश्वसन देने के लिए तैयार हैं.
एमएसपी जारी रहेगी. बिजली बिल को लेकर भी सहमति बन गई है. पराली के मुद्दे पर भी रजामंदी हो गई है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुद्दों पर किसान-सरकार के बीच 50 फीसदी सहमति बन गई है.
किसानों के लिए सम्मान और संवेदना है. आशा है कि किसान और सरकार में सहमति बनेगी. समिति बनाने के लिए सरकार पहले दिन से तैयार है.
नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, “दिल्ली में सर्द मौसम को देखते हुए मैंने किसान नेताओं से बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को घर भेजने का अनुरोध किया है.उधर, किसानों ने कहा कि है कि उनका आंदोलन जारी रहेगा। बैठक के बाद किसान नेता कलवंत सिंह संधु ने कहा कि आज की बैठक मुख्य रूप से बिजली और पराली जलाने को लेकर थी. अगली बैठक में हम एमएसपी गारंटी और तीनों कानूनों पर फोकस करेंगे.
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि अच्छे माहौल में सरकार से बात हुई है. उन्होंने कहा कि 4 में से दो चीजें हो चुकी हैं.
टिकैत ने कहा कि प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा. अब 4 तारीख को होने वाली बैठक में दो मुद्दों पर चर्चा होगी. टिकैत ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली मार्च को स्थगित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें
- फिर बढ़ी Income Tax रिटर्न भरने की तारीख, अब इस दिन तक जमा कर सकेंगे रिटर्न
- विदेश जाने के लिए करना होगा और इंतजार, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर इस दिन तक रोक बढ़ी, लेकिन जारी रहेंगी ये फ्लाइट्स
- पंजाब में इस दिन से Night Curfew खत्म
- अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में नई परेशानी!
- नए वायरस के बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर UK से आई राहत वाली खबर
- देश में फैलने लगा कोरोना का नया स्ट्रेन, UK की उड़ानों पर इस दिन तक बढ़ा बैन
- पंजाब पुलिस में एस.पी. रैंक के अधिकारियों के तबादले
- फिर विवादों में कांग्रेस हाईकमान के चहेते नवजोत सिंह सिद्धू
- जनवरी 2021 में इतने दिन बंद रहेंगे Bank, लिस्ट देख कर करें प्लान
- पंजाब के CM ने दी चेतावनी, प्रदर्शनकारियों ने किया ये काम तो होगा ‘लीगल एक्शन’
- जल्द कर लें खरीदारी, जनवरी से मंहगा हो जाएगा ये सब!
- Income Tax Return भरने वालों के लिए खास खबर!, इस बैंक ने दी ये सुविधा
- कई बदलावों के साथ आएगी नई Toyata Fortuner फेसलिफ्ट, पढ़ें क्या होगा खास
- नए दमदार अवतार में आ रही है Mahindra Scorpio, इस बार ये होगा खास
- शिअद के ये नेता कर रहे हैं जालंधर केंद्रीय विस क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी
- पंजाब जीतने के लिए शिअद सुप्रीमो सुखबीर बादल ने बनाया ये मास्टर प्लान