Prabhat Times
नई दिल्ली। भारत 2025 तक ब्रिटेन को पछाड़ कर फिर दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा और 2030 तक तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा।
कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित 2020 में भारतीय अर्थव्यवस्था एक पायदान नीचे खिसक कर छठे स्थान पर आ गई है। भारत 2019 में ब्रिटेन से ऊपर निकल कर पांचवें स्थान पर पहुंच गया था।
ब्रिटेन के प्रमुख आर्थिक अनुसंधान संस्थान सेंसटर फार इकोनॉमिक एंड बिजनेस रिसर्च (सीईबीआर) की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है, ‘भारत महामरी के असर से रास्ते में थोड़ा लड़खड़ा गया है।
इसी का परिणाम है कि भारत 2019 में ब्रिटेन से आगे निकलने के बाद इस साल ब्रिटेन से पीछे हो गया है। ब्रिटेन 2024 तक आगे बना रहेगा और उसके बाद भारत आगे निकल जाएगा।’
ऐसा लगता है कि रुपये के कमजोर होने से 2020 में ब्रिटेन इस लिए पुन: भारत से ऊपर आ गया। रिपोर्ट में अनुमान है कि 2021 में भारत की वृद्धि 9 प्रतिशत और 2022 में 7 प्रतिशत रहेगी।
सीईबीआर का कहना है कि ‘यह स्वाभाविक है कि भारत जैसे-जैसे आर्थिक रूप से अधिक विकसित होगा, देश की वृद्धि दर धीमी पड़ेगी और 2035 तक यह 5.8 प्रतिशत पर आ जाएगी।’आर्थिक वृद्धि की इस अनुमानित दिशा के अनुसार अर्थव्यवस्था के आकार में भारत 2025 में ब्रिटेन से, 2027 में जर्मनी से और 2030 में जापान से आगे निकल जाएगा।
संस्थान का अनुमान है कि चीन 2028 में अमेरिका से ऊपर निकल कर विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हो जाएगा।
संस्थान ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था की गति कोविड19 से पहले ही मंद पड़ने लगी थी। 2019 में वृद्धि दर 4.2 प्रतिशत रह गयी थी जो दस साल की न्यूनतम वृद्धि थी।
ये भी पढ़ें
- Alert!कोरोना वैक्सीनेशन के नाम पर फर्जीवाड़ा शुरू!, ऐसे हो रही है ठगी
- इस राज्य में पहुंचे ब्रिटेन से लौटे 1200 यात्री, सरकार ने किया एलर्ट
- WhatsApp में आया एक और कमाल का फीचर, आएगा बहुत काम
- पंजाब के CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों से की ये अपील
- कई बदलावों के साथ आएगी नई Toyata Fortuner फेसलिफ्ट, पढ़ें क्या होगा खास
- Loan लेने वालों को RBI की चेतावनी!
- Bajaj Chetak ने फिर रचा इतिहास
- कोरोना कॉल में भी नहीं रूकी SSP नवजोत माहल की अपराध विरोधी मुहिम
- पब्लिक से दूरियां कम करने के लिए पंजाब सरकार का बड़ा फैसला
- नए दमदार अवतार में आ रही है Mahindra Scorpio, इस बार ये होगा खास
- मार्किट में धूम मचाएंगी Honda City, Volvo समेत इन ब्रांड की ये धांसू कारें
- शिअद के ये नेता कर रहे हैं जालंधर केंद्रीय विस क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी
- पंजाब जीतने के लिए शिअद सुप्रीमो सुखबीर बादल ने बनाया ये मास्टर प्लान