दिलजीत दोसांझ, प्रियंका चोपड़ा पर भी कसा तंज
Prabhat Times
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Raunaut) ने एक वीडियो जारी कर किसान आंदोलन, प्रियंका चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ पर निशाना साधा है।
अपने इस वीडियो में कंगना ने बताया है कि पिछले कुछ दिनों में उन्हें रेप और जान से मारने की धमकियां मिली हैं। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन राजनीतिक रूप से प्रेरित था।
कंगना ने कहा कि इस देश में मुझे रोज अपनी देशभक्ति साबित करनी पड़ती है लेकिन कोई प्रियंका चोपड़ा या दिलजीत दोसांझ जैसे लोगों की नीयत पर सवाल नहीं करता।
ट्विटर पर शेयर किए इस वीडियो में कंगना कह रही हैं, ‘पिछले 10-12 दिनों से मुझे इमोशनल और मेंटल ऑनलाइन लिंचिंग का सामना करना पड़ा है।
रेप और जान से मारने की धमकी मिली है, इसलिए मेरा हक बनता है कि अपने देश से कुछ सवाल करूं।’
किसान आंदोलन पर कंगना ने कहा, ‘जब प्रधानमंत्री जी ने किसी तरह की आशंका की गुंजाइश नहीं छोड़ी है तो यह बात तो साफ है कि यह पूरा आंदोलन राजीनितक रूप से प्रेरित है और कहीं न कहीं इसमें आतंकियों ने भी हिस्सा लेना शुरू कर दिया।
मैं पंजाब में रही हूं, मैं वहां पढ़ी-लिखी हूं और मैं जानती हूं कि पंजाब के 99.9 प्रतिशत लोग खालिस्तान नहीं चाहते। वे देश का टुकड़ा नहीं चाहते।’
कंगना ने आगे कहा, ‘इस देश को जो तोड़ना चाहते हैं मैं उनकी भावनाएं समझती हूं, मैं बस देशवासियों से पूछना चाहती हूं कि जो मासूम लोग हैं वे कैसे खुद को इन लोगों की उंगलियों पर नचाने देते हैं।
अब जैसे शाहीनबाग में दादी जी, वह पढ़ नहीं सकती लेकिन फिर भी अपनी नागरिकता बचाने के लिए आंदोलन कर रही हैं।
पंजाब की एक दादी मुझे इतनी गंदी भद्दी गालियां दे रही हैं, अपनी जमीन बचाने की कोशिश कर रही हैं। क्या हो रहा है इस देश में?
दोस्तों हम लोग खुद को टारगेट बनाना इतना आसान कैसे कर देत हैं इन आतंकियों के लिए, इन विदेशी शक्तियों के लिए।’
कंगना आगे कहती हैं, ‘मुझे आप लोगों से शिकायत है। मुझे शिकायत है कि हर दिन मुझे अपनी नीयत बतानी पड़ती है।
एक देशभक्त को इतनी सफाई देनी पड़ती है लेकिन दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा से कोई नीयत पर सफाई नहीं मांगता।
यह किस तरह की नीति है। अगर मैं देश के हित में बात करती हूं तो कहते हैं कि मैं राजनीति कर रही हूं। इनसे भी तो पूछिए कि ये कौन सी नीति कर रहे हैं।’
देखें Video
https://twitter.com/i/status/1340190483117531136
ये भी पढ़ें
- भाई-भाभी पर फायरिंग कर भागे युवक ने उठाया ये खौफनाक कदम
- अब हर गाड़ी में मिलेगा नया सेफ्टी फीचर, सरकार ला रही है ये नियम
- बिना मास्क महिला संग करवाई सेल्फी!, इस देश के राष्ट्रपति पर ढाई लाख का जुर्माना
- मार्किट में धूम मचाएंगी Honda City, Volvo समेत इन ब्रांड की ये धांसू कारें
- जालंधर के पूर्व सीनीयर डिप्टी मेयर कमलजीत भाटिया ने मेयर जगदीश राजा को दी ये चेतावनी
- इस राज्य के पूर्व CM के खिलाफ ED का बड़ा एक्शन
- CM के सख्त निर्देश, पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को करना होगा ये काम वरना…!
- पंजाब के पड़ौसी राज्य में इस अपराध के लिए मिलेगी सख्त सजा
- 1000 KM साइकिल चला टिकरी बॉर्डर पहुंचा ये बुर्जुग किसान
- किसान आंदोलन पर SC की सख्त टिप्पणी, प्रदर्शन का हक मगर नहीं कर सकते ये काम
- ख़लिस्तानी संगठन और उससे जुड़े NGO पर बड़े एक्शन की तैयारी में गृह मंत्रालय
- वाहनों पर लगने वाले ‘VIP नंबरों’ को लेकर पंजाब सरकार का बड़ा फैसला
- सावधान!इम्यूनिटी बढ़ाने के चक्कर में कहीं लग न जाए ये बीमारी
- कारोबारियों को बड़ी राहत!इस दिन से बदल जाएंगे GST रिटर्न के नियम
- शिअद के ये नेता कर रहे हैं जालंधर केंद्रीय विस क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी
- पंजाब जीतने के लिए शिअद सुप्रीमो सुखबीर बादल ने बनाया ये मास्टर प्लान