Prabhat Times
नई दिल्ली। फेसबुक (Facebook) को बड़ा झटका लगा है। अमेरिका में प्रतिस्पर्धा पर नजर रखने वाली सरकारी एजेंसी फेडरल ट्रेड कमीशन (FTC) और 40 से ज्यादा अमेरिकी स्टेट्स ने सोशल मीडिया कंपनी के खिलाफ 2 मुकदमे किए हैं।
अगर फेसबुक को इस मामले में हार का सामना करना पड़ता है तो व्हाटसएप्प, इंस्टाग्राम तक बेचना पड़ सकता है।
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक के खिलाफ किए गए इन 2 प्रतिस्पर्धा रोकने वाले मुकदमों में कहा गया है कि उसने प्रतिस्पर्धियों को खरीदने के लिए ‘बिक जाओ या मिट जाओ’ की स्ट्रैटेजी का इस्तेमाल किया है।
मोनोपली पावर इस्तेमाल करने का आरोप
फेसबुक पर आरोप लगाया गया है उसने अपने प्रतिस्पर्धियों को दबाने और उन्हें खत्म करने के लिए मोनोपली पावर (एकाधिकार शक्ति) का इस्तेमाल किया।
फेसबुक को अगर इन मामलों में हार का सामना करना पड़ता है तो उसे पॉप्युलर मेसेजिंग प्लैटफॉर्म वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम बेचना पड़ सकता है।
2 मुकदमे दर्ज होने के साथ ही फेसबुक (Facebook) दूसरी दिग्गज टेक कंपनी बन गई है, जिसे इस साल बड़ी कानूनी चुनौती का सामना करना होगा।
अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट ने इस साल अक्टूबर में अल्फाबेट इंक की कंपनी गूगल पर मुकदमा किया है।
गूगल पर अपने प्रतिस्पर्धियों को दबाने के लिए अपने मार्केट पावर इस्तेमाल करने का आरोप है।
पहले किए गए अधिग्रहण सौदों पर उठे सवाल
फेसबुक पर मुकदमा करने वाले पक्ष का कहना है कि सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के स्ट्रैटेजिक ऐक्विजिशन (रणनीतिक अधिग्रहण) प्रतिस्पर्धा के नियमों का उल्लंघन करते हैं।
इसमें खासतौर से साल 2012 में फोटो शेयरिंग ऐप Instagram का 1 अरब डॉलर में और साल 2014 में मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप का 19 अरब डॉलर में किए गए अधिग्रहण पर फोकस किया गया है। फेडरल और स्टेट रेगुलेटर्स का कहना है कि इन अधिग्रहण सौदों की पर्तें खुलनी चाहिए।
46 स्टेट्स के गठबंधन की तरफ से न्यूयॉर्क अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स ने कहा, ‘करीब एक दशक तक फेसबुक ने छोटे प्रतिस्पर्धियों को कुचलने और कॉम्पिटिशन खत्म करने के लिए अपने दबदबे और एकाधिकार शक्ति का इस्तेमाल किया।’
जेम्स ने कहा कि फेसबुक ने प्रतिस्पर्धियों को उसके दबदबे के लिए खतरा बनने से पहले ही खरीद लिया।
वहीं, Facebook की जनरल काउंसल जेनिफर न्यूस्टेड ने इन मुकदमों को ‘संशोधनवादी इतिहास’ कहा है।
उन्होंने कहा कि वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम तब सफल हुए, जब फेसबुक ने इन ऐप्स को बढ़ाने के लिए अरबों डॉलर का निवेश किया।
ये भी पढ़ें
- आ रहा है 4 कैमरों वाले Redmi का ये धांसू फोन, इस दिन होगा लॉन्च
- Facebook को बड़ा झटका!, कहीं बिक न जाए ये सब
- बॉलीवुड पर कहर!,”डर्टी पिक्चर’ में दिखीं इस हैरोईन की मौत, फ्लैट में खून से सना मिला शव
- बुरी फंसी बीयर कंपनियां!, उपभोक्ताओं से कर रही थी ये धांधली
- Bollywood के इस मशहूर कोरियोग्राफर को आया हार्ट अटैक, हालत गंभीर
- पंजाब में 1 जनवरी तक रहेगा नाईट कर्फ्यु, विवाह समारोहों के लिए दिए ये निर्देश
- HDFC बैंक पर RBI का बड़ा एक्शन
- किसानों-केंद्र में लड़ाई तेज, दोनो अड़े, भाजपा ने बनाया ये बड़ा प्लान
- Post Office के खाता धारकों के लिए बड़ी खबर! बदल रहा है ये नियम
- जालंधर के संगत सिंह नगर में एडवोकेट का बेरहमी से कत्ल
- भड़के किसान!…और तेज होगा आंदोलन, करने जा रहे हैं ये काम
- शुक्रवार को जालंधर में फिर होगा जब्रदस्त प्रदर्शन, RSS दफ्तर का होगा घेराव
- कम कमाने वाले को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा!, मिलेगा ये फायदा
- कारोबारियों को बड़ी राहत!इस दिन से बदल जाएंगे GST रिटर्न के नियम
- …और ऊंचा हो गया Mount Everest
- आयुष्मान भारत योजना में एक और स्कैम, जालंधर के इस अस्पताल पर लगे धांधली के आरोप
- शिअद के ये नेता कर रहे हैं जालंधर केंद्रीय विस क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी
- पंजाब जीतने के लिए शिअद सुप्रीमो सुखबीर बादल ने बनाया ये मास्टर प्लान