Prabhat Times
जालंधर। मरीज़ों को सुविधा देने के लिए सरकार द्वारा शुरू गई योजना आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) का लाभ गरीब व जरूरतमंद जनता को नहीं मिल रहा है।
सरकार की इस राहत योजना को लेकर दिन ब दिन अस्पतालों की धांधलियां सामने आ रही हैं। आज जालंधर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है।
जालंधर के न्यू रत्न नगर ईलाके के एक मरीज़ से आप्रेशन के नकद पैसे भी ले लिए और उसके आयुष्मान योजना से भी पेमैंट निकल गई और जब मरीज़ ने इस संबंधी शिकायत की तो अब अस्पताल के डाक्टर द्वारा उल्टा मरीज़ के खिलाफ ही पुलिस में शिकायत दे दी।
आयुष्मान योजना में धांधली के ये आरोप लगे हैं जालंधर के फुटबाल चौक में स्थित गंगा आर्थोकेयर अस्पताल के डाक्टर पर।
जालंधर के न्यू रत्न नगर निवासी मरीज़ रवि कुमार ने बताया कि सितंबर महीने में उसका एक्सीडैंट हो गया था। उसके जांघ में फ्रैक्चर बताया गया।
6 सितंबर की रात को वे गंगा आर्थोकेयर अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में उन्हें पैसे जमा करवाे के लिए कहा गया।
मरीज़ ने बताया कि उन्होने अस्पताल प्रबंधन को बताया कि उनके पास आयुष्मान योजना का कार्ड है।
लेकिन डाक्टर ने उसे कहा कि वे फिलहाल कैश जमा करवा दे, सुबह कार्ड चैक करवाया जाएगा। और उसकी पेमैंट वापस कर दी जाएगी।
मरीज़ रवि कुमार ने बताया कि अगले दिन उन्होने आयुष्मान योजना का कार्ड अस्पताल में दिया।
लेकिन उन्हें कुछ दिन बाद बताया गया कि उनका कार्ड नहीं चल रहा। मरीज़ रवि ने बताया कि अस्पताल द्वारा उनसे 20 हज़ार रूपए नकद भी ले लिए।
रवि ने बताया कि बाद में जब उसके परिजनों ने आयुष्मान योजना 104 हैल्प लाईन पर फोन किया तो पता चला कि उनका कार्ड चल रहा है और उनके कार्ड से 45 हज़ार रूपए निकले हैं।
रवि ने बताया कि इसी बीच उसे ईलाज में दिक्कत आने लगी। उन्होने अपने जानकार डाक्टर ललित से संपर्क किया। मैडीकल जांच में पता चला कि आप्रेशन भी ठीक नहीं हुआ है।
मरीज़ ने बताया कि उन्होने अस्पताल प्रबंधन से मिलकर ईलाज सही न होने संबंधी बात की और नकद लिए गए रूपए वापस तो उल्टा उन्हें धमकाया गया। बाद में उन्होने किसी और अस्पताल में 80 हज़ार रूपए खर्च कर दोबारा आप्रेशन करवाया।
मरीज़ एक डिस्चार्ज स्लिप 2!
इस संबंधी डाक्टर ललित ने बताया कि गंगा आर्थोकेयर के डाक्टरों द्वारा आयुष्मान स्कीम से भी रूपए ले लिए और फिर मरीज़ से भी नकद लिए।
अस्पताल प्रबंधन की एक और धांधली के बारे में डाक्टर ललित ने बताया कि अस्पताल द्वारा एक ही मरीज़ की दो डिस्चार्ज स्लिप तैयार की गई हैं।
एक स्लिप में एक फ्रैक्चर तथा दूसरी में दो फ्रैक्चर हैं। अब मरीज़ को पुलिस के ज़रिए प्रैशर डालकर प्रताड़ित किया जा रहा है।
उधर, इस संबंधी गंगा आर्थोकेयर प्रबंधन से संपर्क कर पक्ष जानने की कोशिश की गई। लेकिन फिलहाल पक्ष नहीं बताया गया है।
अगर अस्पताल प्रबंधन अपना पक्ष रखना चाहे तो वो अपना पक्ष 98140-66340 पर दे सकता है।
ये भी पढ़ें
- हिली केंद्र सरकार, अमित शाह मैदान में, किसान नेताओं ने कही ये बड़ी बात
- पंजाब में ‘भारत बंद’ का जब्रदस्त असर, जगह-जगह प्रदर्शन, CM केजरीवाल नज़रबंद!
- कर्मचारियों को झटका, नहीं मिलेगा ये अलाउंस
- ‘भारत बंद’ को लेकर केंद्र ने राज्यों को किया एलर्ट,
- छोटे पर्दे की इस मशहूर एक्ट्रेस का निधन
- किसानों के समर्थन में आए जालंधर, कपूरथला, टांडा के मोबाईल डीलर्स, इस दिन बंद रहेंगी सभी दुकानें
- दिल्ली में पुलिस-आतंकियों में मुठभेड़!, पंजाब और कश्मीर के 5 आतंकी गिरफ्तार
- भारत में जल्द धूम मचाएगा Suzuki का ये Electric स्कूटर
- किसानों के समर्थन में आए कई संगठन, इस दिन रहेगा जालंधर बंद!
- खबर का असर!दो घण्टे में रेस्तरां का बिल 91 करोड़ रूपए ‘लैस’!, अब भेजा सिर्फ इतना बिल
- जालंधर के इस रेस्तरां का बिजली का बिल आया 91 करोड़!
- शिअद के ये नेता कर रहे हैं जालंधर केंद्रीय विस क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी
- किसानों और सरकार में आज भी नहीं बनी बात, इस दिन फिर होगी बैठक
- इस विवादित अभिनेत्री ने दिलजीत दोसांझ को बोला ‘पालतू…’!
- किसानों के समर्थन में पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल का बड़ा ऐलान
- HDFC पर RBI की सख्ती!, लगाया ये प्रतिबंध, क्या होगा ग्राहकों पर असर!
- फिर मुश्किल में कॉमेडियन भारती सिंह-हर्ष, NCB ने लिया ये एक्शन
- MDH ग्रुप के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का निधन
- नया कानून!फेरों से पहले दूल्हा-दुल्हन को करने होंगे ये निजी खुलासे
- Nissan ला रही है ये हाई परफॉर्मेंस SUV, मचाएगी मार्किट में धूम
- स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के टिकटों की आय में करोड़ों का घोटाला
- पंजाब जीतने के लिए शिअद सुप्रीमो सुखबीर बादल ने बनाया ये मास्टर प्लान