Prabhat Times
नई दिल्ली। कॉमेडियन भारती सिंह (bharti singh) और हर्ष की बेल को लेकर एन.सी.बी. (NCB) में ही विवाद खड़ा हो गया है।
अदालत से जमानत दिलवाने में दंपत्ति की मदद का आरोप में एन.सी.बी. द्वारा बड़ा एक्शन लेते हुए दो अधिकारियों को सस्पैंड करने के साथ ही भारती व हर्ष की बेल को अदालत में चैलेंज करते हुए याचिका दायर की है।
ड्रग्स रैकेट मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) अपने ही दो अफसरों पर एक्शन लिया है.
मुंबई NCB के दो अधिकारियों को सस्पेंड करते हुए शक जताया है कि कॉमेडियन भारती सिंह, उनके पति हर्ष और दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा को बेल दिलवाने में इन अधिकारियों का रोल संदेहास्पद रहा है. इसके अलावा NCB के वकील के रोल की भी जांच की जा रही है.
क्योंकि जब इन स्टार्स की बेल को लेकर सुनवाई होनी थी, तब वकील ही पेश नहीं हो पाए थे जिसके कारण NCB का पक्ष नहीं रखा गया. इन दोनों ही अफसरों पर विभागीय जांच का आदेश दिया गया है.
आपको बता दें कि बीते दिनों NCB ने कॉमेडियन भारती सिंह के घर से करीब 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया था. जिसके बाद भारती को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था.
जब भारती ने अदालत में बेल की गुहार लगाई तो उन्हें आसानी से जमानत मिल गई, क्योंकि NCB का कोई अधिकारी या वकील कोर्ट में मौजूद ही नहीं था.
ऐसा ही फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश के साथ हुआ, जहां कुल 1.7 ग्राम हैश बरामद हुआ था.
जब करिश्मा ने अग्रिम जमानत की अर्जी डाली, तब भी NCB का कोई अधिकारी कोर्ट में नहीं था तो बेल मिल गई.
अब NCB की ओर से NDPS कोर्ट में याचिका दायर की गई है, जिसमें भारती सिंह, हर्ष को मिली बेल को चैलेंज किया गया है.
गौरतलब है कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही कई एजेंसियों ने मुंबई में डेरा डाला हुआ है.
केस की जांच के दौरान ड्रग्स से जुड़ी बातें सामने आई थीं, जिसकी कड़ियां अभी तक जुड़ती जा रही हैं. अभी तक NCB कई फिल्म स्टार्स, टीवी स्टार्स, प्रोडक्शन कंपनियों के जुड़े लोगों से पूछताछ कर चुकी है.
ये भी पढ़ें
- MDH ग्रुप के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का निधन
- नया कानून!फेरों से पहले दूल्हा-दुल्हन को करने होंगे ये निजी खुलासे
- Nissan ला रही है ये हाई परफॉर्मेंस SUV, मचाएगी मार्किट में धूम
- स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के टिकटों की आय में करोड़ों का घोटाला
- इस देश में अगले हफ्ते से लगेगा कोरोना का टीका
- पंजाब जीतने के लिए शिअद सुप्रीमो सुखबीर बादल ने बनाया ये मास्टर प्लान
- पंजाब पुलिस में 24 PPS अधिकारी ट्रांसफर
- Bollywood स्टार एवं पंजाब के MP को हुआ कोरोना
- मंहगाई!आम आदमी को एक और झटका, जेब पर बढ़ा बौझ
- Paytm ने किया बड़ा ऐलान, यूज़र को नहीं देना पड़ेगा ये शुल्क
- कर्फ्यू, कोविड नियमों का किया उल्लंघन तो मिलेगी सजा
- SBI ने लॉन्च किया ऐसा कार्ड, जिससे ग्राहकों को मिलेगा ये बड़ा फायदा
- कोरोना संक्रमण पर सरकार सख्त, दुकानदारों को दिए ये निर्देश
- बड़ी खबर!NRI’s को पहली बार मिल सकती है ये सुविधा
- Punjab में आज से Night Curfew, रखें इन बातों को ध्यान, नहीं तो…!
- मार्किट में जल्द धूम मचाएगी Hyundai की माइक्रो SUV
- टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत, अब इस Income पर नहीं देना होगा Tax
- …आ गया भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन