Prabhat Times
नई दिल्ली। ब्रिटेन, दवा कंपनी फाइजर-बायोएनटेक (Pfizer-BioNTech) के कोविड-19 टीके को मंजूरी देने वाला पहला देश बन गया है।
इससे घातक कोरोना वायरस को काबू करने के लिए व्यापक पैमाने पर टीकाकरण की शुरुआत का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
ब्रिटेन की दवा और स्वास्थ्य उत्पाद नियामक एजेंसी (एमएचआरए) ने बताया कि यह टीका उपयोग में लाने के लिए सुरक्षित है।
दावा किया गया था कि यह टीका कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 95 प्रतिशत तक असरदार रहा है।
प्रसिद्ध और प्रमुख अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर और जर्मन कंपनी बायोएनटेक ने साथ मिलकर इस टीके को विकसित किया है।
कंपनी ने हाल में दावा किया था कि परीक्षण के दौरान उसका टीका सभी उम्र, नस्ल के लोगों पर कारगर रहा।
ब्रिटिश सरकार ने एमएचआरए को कंपनी द्वारा मुहैया कराए गए आंकड़ों पर गौर कर यह देखने को कहा था कि क्या यह गुणवत्ता, सुरक्षा और असर के मामले में सभी मानकों पर खरा उतरता है।
ब्रिटेन को 2021 के अंत तक दवा की चार करोड़ खुराक मिलने की संभावना है। इतनी खुराक से देश की एक तिहाई आबादी का टीकाकरण हो सकता है।
खुराक का अधिकतर हिस्सा अगले साल की पहली छमाही में मिलने की संभावना है। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने ट्वीट किया, ‘‘मदद आने वाली है।’’
उन्होंने बताया कि टीकाकरण की बारी आने पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) हर व्यक्ति से संपर्क करेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि आज की इस खबर से चीजें और बेहतर होने जा रही हैं और अगले साल का हम सभी आनंद उठा सकते हैं।’’
एनएचएस के मुख्य कार्यकारी सिमॉन स्टीवेंस ने कहा कि देश के इतिहास में इतने बड़े पैमाने पर टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य सेवा बड़े स्तर पर तैयारी कर रही है।
करीब 50 अस्पतालों को इसके लिए तैयार रखा गया है और टीकाकरण केंद्रों की स्थापना की जा रही है।
हैंकॉक ने पिछले महीने कहा था कि नियामक से मंजूरी मिल जाने पर एनएचएस टीकाकरण करने के लिए तैयार है।
एनएचएस के पास टीकाकरण का व्यापक अनुभव है और उसके पास सारी व्यवस्थाएं भी हैं।
टीके का उत्पादन बायोएनटेक के जर्मनी स्थित केंद्रों के साथ ही फाइजर की बेल्जियम स्थित यूनिट में किया जाएगा।
ब्रिटिश सरकार ने कहा कि उसे यकीन है कि फाइजर-बायोएनटेक टीके के वितरण के लिए जिन शीत भंडारण केंद्रों की आवश्यकता होगी उसमें कोई देरी या समस्या नहीं होगी।
टीके को फ्रिज में भंडारित किया जाएगा। इसे दो से आठ डिग्री सेल्सियस तापमान पर पांच दिन तक भंडारित किया जा सकता है।
जिससे टीके को आसानी से भंडारित और वितरित किया जा सकता है। एक विचार को हकीकत का रूप देकर यह सबसे कम समय में बनने वाला पहला टीका होगा।
ये भी पढ़ें
- पंजाब जीतने के लिए शिअद सुप्रीमो सुखबीर बादल ने बनाया ये मास्टर प्लान
- पंजाब पुलिस में 24 PPS अधिकारी ट्रांसफर
- Bollywood स्टार एवं पंजाब के MP को हुआ कोरोना
- मंहगाई!आम आदमी को एक और झटका, जेब पर बढ़ा बौझ
- Paytm ने किया बड़ा ऐलान, यूज़र को नहीं देना पड़ेगा ये शुल्क
- कर्फ्यू, कोविड नियमों का किया उल्लंघन तो मिलेगी सजा
- पंजाब के इस शहर में कोरोना ब्लास्ट, बड़ी संख्या में मिले मरीज़ पॉज़िटिव
- बैठक बेनतीजा, इस दिन फिर बैठेंगे किसान और मंत्री एक साथ!
- SBI ने लॉन्च किया ऐसा कार्ड, जिससे ग्राहकों को मिलेगा ये बड़ा फायदा
- कोरोना संक्रमण पर सरकार सख्त, दुकानदारों को दिए ये निर्देश
- बड़ी खबर!NRI’s को पहली बार मिल सकती है ये सुविधा
- Punjab में आज से Night Curfew, रखें इन बातों को ध्यान, नहीं तो…!
- मार्किट में जल्द धूम मचाएगी Hyundai की माइक्रो SUV
- टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत, अब इस Income पर नहीं देना होगा Tax
- Social Media पर यूज़र का निजी डाटा रहेगा सिक्योर
- किसान आंदोलन!जब किसान के सिर्फ हुक्के की गुड़गुड़ाहट से कांप गई थी सरकार, लेकिन अब…!
- …आ गया भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन
- नए अवतार में आ रहा है Royal Enfield का ये Adventure Bike
- लो भाई…अब इस काम में भी भारत एशिया में नंबर वन!