Prabhat Times
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को बाजारों के लिए नई गाइडलाइन जारी की.
नई गाइडलाइन के अनुसार कंटेनमेंट जोन में आने वाली दुकानें बंद रहेंगी और केवल इससे बाहर की दुकानों को खोलने की इजाजत होगी.
मंत्रालय ने अत्यंत जोखिम श्रेणी के तहत आने वाली दुकानों के कर्मचारियों को अतिरिक्त एहतियात बरतने की सलाह दी है, इन कर्मचारियों को प्रत्यक्ष रूप से लोगों के संपर्क में आने से मना किया गया है.
साथ ही बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं और बच्चों से केवल जरूरी कामों के लिए ही घर से बाहर निकलने की अपील की गई है.
इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग, सैनेटाइज और मास्क के इस्तेमाल पर जोर देने की बात कही गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने नई गाइडलाइन में कहा है कि ऐसे व्यक्ति जो जोखिम वाले आयु वर्ग में हैं, जैसे कि 65 साल से अधिक आयु के लोग, बीमार व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं, 10 साल से नीचे के बच्चे घरों से बाहर नहीं निकलें.
लोग केवल जरूरी कार्यों के लिए ही घरों से बाहर निकलें. हाई रिस्क श्रेणी वाली दुकानों को कम से कम लोगों के संपर्क में आने के साथ दुकान का संचालन करने के लिए कहा गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि वो दिशा-निर्देशों को लागू करने के संबंध में मार्केट ओनर एसोशिएसन से संपर्क भी करेगा.
नई गाइडलाइंस के अनुसार दुकानदारों को दुकान खोलने के पहले अंदर के सभी जगहों को सैनेटाइज करना है.
इसके अलावा दुकान के उन जगहों को भी समय-समय पर सैनेटाइज करने के लिए कहा गया है जो अधिकांश ग्राहकों के संपर्क में आती है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने अत्यंत जोखिम श्रेणी के तहत आने वाली दुकानों के कर्मचारियों को अतिरिक्त एहतियात बरतने की सलाह दी है.
इन कर्मचारियों को प्रत्यक्ष रूप से लोगों के संपर्क में आने से मना किया गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि वह अपनी एडवाइजरी को लागू कराने के लिए मार्केट ओनर्स एसोसिएशन से संपर्क करेगा.
मंत्रालय ने बाजारों में नियमित रूप से सफाई करने, मास्क का इस्तेमाल, शारीरिक दूरी बनाए रखने सहित कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करने की अपील की है.
नई गाइडलाइन में बाजार संघों को कोविड-19 प्रोटोकॉल की निगरानी एवं उन्हें लागू करने के लिए उप समितियां बनाने के लिए कहा गया है.
गाइडलाइन के मुताबिक स्व-नियमन के असफल होने पर सरकारी एजेंसियां बाजारों के खुलने और न खुलने को लेकर उपाय कर सकती हैं.
यहां तक कि किसी क्षेत्र में ज्यादा केस सामने आने पर उससे नजदीक बाजारों को बंद किया जा सकता है. टॉयलेट, हैंड वॉशिंग और पेयजल स्टेशनों की रोजाना दो से तीन बार अच्छे से सफाई के निर्देश दिए गए हैं.
ओपन स्पेस और लोगों के इस्तेमाल में आई जगहों को भी रोजाना सैनेटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें
- बड़ी खबर!NRI’s को पहली बार मिल सकती है ये सुविधा
- Punjab में आज से Night Curfew, रखें इन बातों को ध्यान, नहीं तो…!
- नहीं रूक रहा कोरोना संक्रमण, पंजाब में 27 की मौत
- मार्किट में जल्द धूम मचाएगी Hyundai की माइक्रो SUV
- टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत, अब इस Income पर नहीं देना होगा Tax
- Social Media पर यूज़र का निजी डाटा रहेगा सिक्योर
- कोरोना वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने किया सरकार की योजना का खुलासा
- किसान आंदोलन!जब किसान के सिर्फ हुक्के की गुड़गुड़ाहट से कांप गई थी सरकार, लेकिन अब…!
- …आ गया भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन
- Bigg Boss 14 में लगने जा रहा करारा तड़का
- 1 दिसंबर से होने जा रहें है अहम बदलाव, आम आदमी पर होगा ये असर…
- Innocent Hearts में इस दिन से होगी प्री-स्कूल-के.जी.-2 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन
- नए अवतार में आ रहा है Royal Enfield का ये Adventure Bike
- सर्दियों में Covid-19 से बचना है तो खूब करें ये काम
- लो भाई…अब इस काम में भी भारत एशिया में नंबर वन!
- बड़ी खबर!आर्थिक मंदी की ओर देश…!
- भारतीय मार्किट में जल्द धूम मचाएगी Suzuki की ये शानदार कार